BhopalMadhya Pradesh

ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल में कांग्रेस का समर्थन, कमलनाथ बोले- सरकार जल्द मांगें माने

भोपाल। मध्य प्रदेश में डीजल के बढ़ते दामों को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल का अब कांग्रेस ने भी समर्थन कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बस ऑपरेटर्स के बाद अब ट्रक ऑपरेटर्स ने भी वाहनों को खड़ा कर दिया है। इससे व्यापार, व्यवसाय प्रभावित होगा। बसों के बंद रहने से आम जनजीवन पहले से ही प्रभावित है। ट्रक बंद होने से तो परेशानी बढ़ जाएगी। कांग्रेस उनकी मांगों का समर्थन करती है।


कमलनाथ ने कहा कि राज्य में ट्रक ऑपरेटर्स और बस ऑपरेटर्स कोरोना के इस संकटकाल को देखते हुए डीजल पर लगने वाले करों में कमी और रोड टैक्स समेत अन्य करों में राहत की मांग कर रहे हैं। मैंने भी कई बार इनकी मांगों को दोहराया है। मुख्यमंत्री को इस संबंध में राहत प्रदान करने संबंधी पत्र भी लिखे हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ। पूरे प्रदेश में बस ऑपरेटर्स ने विरोधस्वरुप बसों का संचालन बंद कर रखा है। अब आज से ट्रक एसोसिएशन ने भी प्रदेश में तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। ऐसे में आम लोगों से लेकर सभी को परेशानी हो रही है। मैं सरकार से जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने का अनुरोध करता हूं, ताकि सभी को राहत मिल सके।


कमलनाथ का ट्वीट-
प्रदेश में ट्रक ऑपरेटर्स और बस ऑपरेटर्स कोरोना के इस संकट काल को देखते हुए डीज़ल पर लगने वाले करो में कमी व रोड टैक्स सहित अन्य करो में राहत की माँग निरंतर कर रहे है
मैंने भी कई बार इनकी माँगो को दोहराया है व मुख्यमंत्री को इस संबंध में राहत प्रदान करने संबंधी पत्र भी लिखे है

ट्रांसपोर्टर 11 को चार आरटीओ बैरियर पर प्रदर्शन करेंगे

ट्रांसपोर्टरों की 12 अगस्त तक यह हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और यूपी के वाहन प्रदेश में नहीं आएंगे। ट्रांसपोर्टरों की मांग डीजल पर वैट कम करने से लेकर परिवहन विभाग की चौकियों पर भ्रष्टाचार को कम करने की है। उन्होंने 4 सूत्री मांगें शासन के सामने रखीं हैं। मंगलवार को ट्रांसपोर्टर प्रदेश के चार आरटीओ बैरियर मुरैना, सेंधवा, मुलताई और मालथौन पर जाकर प्रदर्शन करेंगे।