BhopalMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश सर्वे रिपोर्ट पार्ट :1

कमलहि कमल कहत सब लोगा, कमल होई गवा “कमलनाथ” प्रतीका.

भोपाल। कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मध्यप्रदेश में मिल रहा है। शिवराज सत्ता में भले ही हैं, मगर आम जनता के बीच कमलनाथ की चर्चा तेज़ है। एक सर्वे के मुताबिक कामनाथ के कार्यकाल में किसान ज्यादा खुश था।


अगर सर्वे की बात करें तो पंद्रह साल के शिवराज के कार्यकाल की तुलना कमलनाथ के पंद्रह महीने के कार्यकाल से की गई जिसमें कमलनाथ शिवराज पर भारी थे, मगर शिवराज की नीतियों पर भी लोगों ने ध्यान दिया था। मगर सिर्फ नीतियों की विफलताओं को लोगों ने पुरजोर तरीके से बताया है।


मध्यप्रदेश के उपचुनाव करीब हैं, कमलनाथ हों या शिवराज दोनों ने जीत के लिए अपनी पूरी क्षमता लगा दी है। मगर जिस तरह की स्थिति बनी है, उससे यही कहा जा सकता है शिवराज को अभी और मेहनत करने की आवश्यकता है।


सर्वे में कई तरह के सवाल थे, जिसमें शिवराज की नीतियां और उनके पंद्रह वर्षों में किये गए कार्यों का भी जिक्र किया था। लेकिन लोगों के दिमाग में डम्पर और व्यापमं स्थायी रूप से घर कर गया है, जिसका फायदा फिलहाल एक बार फिर से कमलनाथ को मिलता हुआ दिख रहा है।
हम सर्वे के रिपोर्ट इसी तरह प्रस्तुत करते रहेंगे। सर्वे की अगली कड़ी कल इसी पोर्टल पर उपलब्ध होगी