इंदौर में गांजा तस्करी का सामने आया अजीबोगरीब मामला
इंदौर : तस्करी करने के लिए लोग अजीब अजीब तरीके निकाल ही लेते हैं. पुलिस की सख्ती बढ़ती है तो तस्कर नए से नए तरीकों से तस्करी शुरू कर देते हैं. अब मध्य प्रदेश के इंदौर में एक तस्करी का एक अजीब तरह से तस्करी का मामला देखने को मिला है. यहां गांजा तस्करों ने तस्करी का तरीका ही बदल दिया. पुलिस को चकमा देने के लिए गांजा तस्करों की गैंग अनोखा तरीका अपना रही है.
दरअसल, तस्कर गांजे को प्रोसेसिंग कर कंडे ( गोबर से बनने वाला ईंधन, जो चूल्हे और भट्टी आदि में जलाने के काम आता है ) की तरह बना रहे हैं. जिससे वो आसानी से पुलिस की चेकिंग के बीच निकल जाते हैं. ऐसा ही मामला बहुत समय से चल रहा था.
एसपी नारकॉटिक्स दिलीप सोनी ने बताया कि पहले तस्कर गांजे को बोरे में भरकर लाया करते थे. गांजे की बदबू से तस्कर पुलिस की पकड़ में आ जाते थे लेकिन अब वे प्रोसेसिंग कर उसकी बेहतरीन पैकिंग करते हैं और फिर ठिकाने लगाते हैं.
इतना ही नहीं, तस्कर अब गांजे को ऑर्गेनिक बताकर दोगुनी कमाई कर रहे हैं. हॉल ही में नारकॉटिक्स विंग ने 20 लाख रुपये का गांजा पकड़ा है. पकड़े गए तस्कर इसी तरह से गांजा ले जा रहे थे.