फॉलोअर्स बढ़ाने के लिये बादशाह ने दिए थे 75 लाख रूपये : मुंबई पुलिस
सोशल मीडिया पर फेक व्यूज, लाइक्स, फॉलोअर्स खरीदने के मामले में मशहूर रैपर बादशाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इस सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच जांच कर रही है और इसी क्रम में पुलिस ने आदित्य प्रतीक यानी बादशाह से भी करीब 9 घंटे तक पूछताछ की है.
अब खबर आ रही है कि इस पूछताछ में बादशाह ने अपने गानों के लिए फेक लाइक्स बढ़ाने के लिए 75 लाख रुपये देने की बात कबूली है. हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बात कही जा रही है.
क्या है मामला?
हालांकि, अभी पुलिस जांच कर रही है और ऐसी कई खबरें आती रहेंगी. ऐसे में पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान जारी होने के बाद ही तस्वीर साफ हो जाएगी. बता दें कि 14 जुलाई को मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर भूमि त्रिवेदी की शिकायत के बाद एक फेक फॉलोअर्स को लेकर खुलासा किया था. इसमें पता चला है कि सेलिब्रिटीज और बॉलीवुड के बड़े लोगों की कुछ कम्पनियां इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेक फॉलोअर्स खरीद रहे थे.