नदी फंसी कार के चार युवकों को ग्रामीणों ने बचाया
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में पेंच नेशनल पार्क जाने वाले मार्ग पर पानी से भरे रपेट से कार निकालना चार युवकों के लिए मुसीबत का कारण बन गया। कार चंदनगांव के पास नदी के बहाव में फंस गई। मुसीबत में फंसे इन युवकों और कार को ग्रामीणों ने रस्सी से कार को बांधा और चारों युवकों को बचा लिया।
पानी होने के बाद भी चारों युवक कार को रपटे पर ले गए थे। कार के अचानक बंद होने के कारण पानी के बीच में अटक गए। वह लोगों से मदद के लिए चिल्लाने लगे। इस बीच ग्रामीणों की उन पर नजर पड़ी और लोगों ने जान बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। पानी के बहाव के बीच ग्रामीणों ने उतरकर कार को रस्सी से बांधा और युवकों को सबसे पहले सही-सलामत बाहर निकाला। उसके बाद कार को रस्सियों के सहारे खींचा। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया। युवकों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
नए पुल को छोड़कर रपटे पर गए
जानकारी के अनुसार चांद तहसील आने वाले इस रपटे के बगल से बड़ा पुल बनाया गया है। हालांकि रपटे पर जाने की रोक नहीं होने के कारण लोग वहां से निकलते हैं। इधर, लोगों की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, युवक वहां से जा चुके थे। मामले का पता ग्रामीणों के वीडियो वायरल करने के बाद हुआ।