BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

वक्फ़ संशोधन बिल : सीएम डॉ मोहन यादव बोले- “लोकतंत्र के मंदिर में ऐतिहासिक निर्णय”, PM नरेंद्र मोदी का जताया आभार

भोपाल : वक्फ़ संशोधन बिल 2024 संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है, बुधवार को लोकसभा में और गुरुवार को राज्यसभा में इसे समर्थन में मिले अधिक वोटों के साथ पारित कर दिया गया, हालाँकि विपक्षी पार्टियाँ अभी भी इसके विरोध में हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसकी तारीफ करते हुए “लोकतंत्र के मंदिर में ऐतिहासिक निर्णय” बताया है।

पिछले दो दिनों से संसद में वक्फ़ संशोधन बिल 2024 पर चल रही चर्चा पूरी हो गई और लोकसभा और राज्यसभा ने इसे पास कर दिया, अब इसे लेकर अलग अलग तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार बिल का विरोध कर रहे हैं और इसे मुसलमानों के हक़ छीनने वाला बिल बता रहे हैं लेकिन भाजपा और उसके सहयोगी दल इस बिल की तारीफ कर रहे हैं और इसे मुसलमानों के हित का बता रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बिल की तारीफ करते हुए इसके पास होने पर इसे लोकतंत्र के मंदिर में ऐतिहासिक निर्णय बताया है उन्होंने वक्फ (संशोधन) बिल 2025, लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

बिल से गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के हितों की रक्षा होगी

उन्होंने कहा,  यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के कुशल प्रबंधन, पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। साथ ही इस बिल से गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के हितों की रक्षा होगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में महिलाएं निरंतर सशक्त हो रही हैं, इस दिशा में यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं को और अधिक सशक्त करेगा और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त होगा।

वक्फ संपत्तियों में होने वाली वित्तीय गड़बड़ियों और अवैध कब्जों पर लगेगी लगाम

मुख्यमंत्री ने कहा, यह विधेयक निश्चित ही डिजिटलीकरण को बढ़ावा देकर वक्फ संपत्तियों में होने वाली वित्तीय गड़बड़ियों और अवैध कब्जों पर लगाम लगाकर राज्यों के वक्फ बोर्ड के राजस्व में वृद्धि करेगा। निश्चित रूप से ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प को साकार करता यह महत्वपूर्ण कदम नए, सशक्त और विकसित भारत की ओर एक नया मील का पत्थर सिद्ध होगा।