BhopalBusinessFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

मध्य प्रदेश : मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 1 अप्रैल मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक बुलाई गई।यह बैठक आज सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी।इस बैठक में लोक परिवहन सेवा और प्रदेश की जनता से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी मिलने की संभावना है।कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शा.न.उ.मा विद्यालय अरेरा कॉलोनी (ओल्ड कैंपियन) में “स्कूल चलें हम” अभियान – 2025 का शुभारंभ करेंगे। इधर, 1 अप्रैल 2025 से प्रदेश के 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानें पूरी तरह से बंद हो जाएंगी।

मोहन कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी?

  • 22 साल बाद मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा के तहत प्रमुख शहरों के लिए सरकारी बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव ।सरकार कंपनी बनाकर प्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बसों का संचालन करेगी। निजी ऑपरेटरों की बसों से होगा अनुबंध ।  राज्यस्तरीय कंपनी का गठन होगा। सात बड़े संभागों (भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर एवं रीवा) में सात क्षेत्रीय सहायक कंपनियां होगी गठित । सभी जिलों में जिला स्तरीय यात्री परिवहन समिति गठित ।
  • सरकारी कर्मचारियों से जुड़े कुछ नए प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। प्रदेश में नई औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन योजनाओं पर भी चर्चा होगी।
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार से जुड़े प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए नई योजनाओं पर चर्चा होगी।

17 शहरों में 1 अप्रैल से शराब की दुकानें बंद, पिछली केबिनेट में हुआ था निर्णय

  • फरवरी में कैबिनेट बैठख में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के 19 धार्मिक नगरों एवं ग्राम पंचायतों में की गई शराब बंदी की घोषणा पर एक अप्रैल 2025 से अमल शुरू हो जायेगा।
  • इसके तहत उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मण्डलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मण्डला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा में एवं सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में समस्त मदिरा दुकानों एवं बार को बंद किया जाएगा।
  • जिन धार्मिक स्थान पर शराब बंदी का निर्णय लिया उसमें एक नगर निगम, 6 नगर पालिका, 6 नगर परिषद और 6 ग्राम पंचायतें हैं।
  • जिन प्रमुख पवित्र नगरों में शराबबंदी लागू की जा रही है उनमें बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन, प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक, महेश्वर, ओरछा रामराजा मंदिर क्षेत्र, ओंकारेश्वर, मंडला में सतधारा क्षेत्र, मुलताई में ताप्ती उद्गम क्षेत्र, पीतांबरा देवीपीठ दतिया, जबलपुर भेड़ाघाट क्षेत्र, चित्रकूट, मैहर, सलकनपुर, सांची, मंडलेश्वर, वान्द्रावान, खजुराहो, नलखेड़ा, पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र मंदसौर, बरमान घाट और पन्ना शामिल हैं।