BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsReligiousVia Social Media

मंत्री विश्वास सारंग ने जमकर खेली फूलों की होली, सम्राट अशोक मंडल में होली मिलन उत्सव का भव्य आयोजन…

भोपाल : होली के उपलक्ष्य में गुरूवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत सम्राट अशोक मंडल में भव्य ‘होली मिलन उत्सव’ का आयोजन किया गया। इस समारोह में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मंत्री सारंग ने क्षेत्रवासियों के साथ फूलों की होली खेली और पारंपरिक होली गीतों का आनंद लिया। उनके आत्मीय और स्नेहमयी अंदाज को देखकर स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

दी बधाई 

इस अवसर पर मंत्री सारंग ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि होली सिर्फ रंगों और उमंग का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का माध्यम भी है। यह त्योहार नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा में हर त्यौहार उत्साह, प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाता है, और यही अपनत्व का भाव नरेला को एक परिवार की तरह जोड़ता है।

रहवासियों ने किया मंत्री सारंग का भव्य स्वागत

होली मिलन उत्सव के दौरान रहवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री सारंग का भव्य स्वागत किया। इस दौरान पुष्पवर्षा, ढोल-ताशों और आतिशबाजी की गई। स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने मंत्री सारंग के साथ होली खेली और मिलकर फाग गीत गाए। इस उल्लासपूर्ण वातावरण में सभी लोग होली की खुशियों में सराबोर नजर आए।

राधा-कृष्ण झांकी एवं कलाकारों की प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण की झांकी और रासलीला की विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी का मन मोह लिया। पारंपरिक भजनों और नृत्यों की इन प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने भजनों, लोकगीतों और होली से जुड़े नृत्यों का प्रदर्शन किया, जिससे समारोह का माहौल भक्तिमय और आनंदमय बन गया। उपस्थित दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों पर तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।

हर वर्ष आयोजित होता है भव्य होली मिलन उत्सव

नरेला विधानसभा में प्रत्येक वर्ष पारंपरिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और सांस्कृतिक परंपराओं को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। इस अवसर पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, मंडल अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।