BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

MP : धर्मगुरुओं के साथ पुलिस की बैठक, त्यौहार शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्वक और भाई चारे की भावना के साथ मनाने की अपील…

 भोपाल आने वाले दिनों में त्यौहार होलिका दहन, धूलहेंडी, रंगपंचमी, रमजान, ई- उल- फितर, चैत्र नवरात्र इत्यादि त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आयुक्त कार्यालय परिसर में धर्मगुरुओं, गणमान्य नागरिकों, नगर रक्षा समिति एवं शांति समिति के साथ बैठक आयोजित कर त्यौहारों के दौरान मुख्य रुप से शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु चर्चा की गई तथा त्यौहारों की तैयारियों, जुलूस मार्ग, बिजली इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही उपस्थित नागरिको से सुझाव भी जाने गए।

त्यौहार शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्वक एवं भाई चारे की भावना से मनाने अपील

समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही सभी त्यौहार शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्वक एवं भाई चारे की भावना से मनाने अपील की। होलिका दहन, धूलहंडी, चल समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस का सहयोग करने व किसी भी अफवाहों पर ध्यान नही देने व पुलिस को सूचना देने हेतु आगृह किया गया। पुलिस का विशेष सहयोग हेतु नगर/ग्राम रक्षा समिति को आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रहें मौजूद 

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, नगर निगम कमिश्नहरेंद्र नारायण सिंह एवं समस्त पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक, नगर/ग्राम रक्षा समिति, शांति समिति के पदाधिकारी/सदस्य एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहेl