हेमंत कटारे ने किया उमंग सिंघार का समर्थन, कहा ‘पूरी कांग्रेस उनके साथ’, 20 करोड़ के मानहानि नोटिस पर जताई एकजुटता…
भोपाल : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजे जाने पर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि ‘इस नोटिस ने भाजपा की घबराहट पर सरकारी मुहर लगा दी है। मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी उमंग सिंघार जी के साथ खड़े हैं और भाजपा के भ्रष्टाचार को मध्य प्रदेश में जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’

नोटिस मिलने के बाद उमंग सिंघार ने भी कहा था कि ‘नोटिस का जवाब भी देंगे और कोर्ट भी जाएंगे। न डरे हैं, न डरेंगे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी कह चुके हैं कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने नेता प्रतिपक्ष के साथ है और जब तक सभी सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे, भ्रष्टाचार की इस लड़ाई को हम मिलकर लड़ते रहेंगे।
क्या है मामला
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। यह नोटिस सिंघार द्वारा मंत्री राजपूत पर परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के बाद जारी किया गया है। दरअसल, उमंग सिंघार ने आरोप लगाया था कि गोविंद सिंह राजपूत ने परिवहन मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के पैसों से 1250 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी है। इसके साथ कई अन्य आरोप भी लगाए थे। इसके बाद गोविंद सिंह राजपूत ने उमंग सिंघार को बीस करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है और पंद्रह दिन पर इसपर जवाब मांगा है।
हेमंत कटारे ने उमंग सिंघार के समर्थन में कही ये बात
उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “नोटिस का जवाब भी देंगे और कोर्ट भी जाएंगे। न डरे हैं, न डरेंगे।” वहीं, अब उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी उनके समर्थन में सामने आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि ’20 करोड़ रुपये “Operation Lotus” के तहत सरकार गिराने के लिए मिलते हैं, मंत्री जी, ना की सौरभ शर्मा जैसे भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए? नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी को मानहानि का नोटिस भेजकर, मोहन सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत ने भाजपा की घबराहट पर सरकारी मुहर लगा दी है। परिवहन घोटाले का सच इस बजट सत्र में सामने लाकर रहेंगे! मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी उमंग सिंघार जी के साथ खड़े हैं और भाजपा के भ्रष्टाचार को मध्य प्रदेश में जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम हर कदम पर भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को जनता के सामने लाएंगे।’