शिवराज सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बकाए मानदेय का भुगतान किया
भोपाल। शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश की 1 लाख 80 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बकाया मानदेय भुगतान कर दिया है। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा था, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने यह कार्रवाई की। इससे पहले पिछले 4 महीने से सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार द्वारा 4500 रुपए ही दिया जा रहा था। राज्य सरकार अपने अंश के 5500 रुपए का भुगतान नहीं कर रही थी। जिसके बाद लगातार उठने मामले के बीच अब राज्य शासन ने बकाया का भुगतान किया है।
दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में 22 हजार रुपए पहुंचाए जाने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। जहां विपक्ष के इस मुद्दे पर सवाल उठाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश देते हुए कहा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं कोरोना वारियर्स को जल्द उनके मानदेय का भुगतान किया जाए। जिसके बाद कार्यकर्ताओं को बकाये का भुगतान किया गया।
बता दें कि मध्य प्रदेश के करीबन डेढ़ लाख कोरोना वारियर्स को 4 महीने से आधे से भी कम मानदेय दिया जा रहा है। प्रदेश के करीबन 1लाख 80 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को 10,000 रुपए के बजाए सिर्फ 4,500 रुपए राज्य शासन द्वारा दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही राज्य शासन द्वारा पिछले 4 महीने से कटौती किए हुए वेतन का हिस्सा भी जमा नहीं किया गया है। जिसके बाद शुक्रवार को कमलनाथ ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था।