FEATUREDFemaleGeneralLatestNationalNewsPoliticsTOP STORIESTOP VIDEOSVia Social Media

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, बढ़ाई गई केजरीवाल के आवास के बाहर की सुरक्षा…

नई दिल्ली : दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जब पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जो दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर विरोध प्रदर्शन करने पहुंची थी। इस दौरान उनके समर्थकों ने हाथ में तख्तियां पकड़ी हुई थी, जिस पर दिल्ली से कूड़ा हटाओ जैसे नारे लिखे हुए थे। इस घटना के बाद केजरीवाल के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेड लगाए रखें। साथ ही अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है। बता दें कि दिल्ली की विभिन्न समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल घेर रही हैं। वह लगातार सड़क, सीवर, सफाई, पानी, आदि का मुद्दा लेकर आवाज उठा रही हैं।

स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट

स्वाति मालीवाल ने अधिकारी के अकाउंट X पर लिखा, “विकासपुरी में सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हैं। यह सारा कूड़ा उठाकर केजरीवाल जी के घर फेंकने जा रही हूं, जो गंदगी और बदबू दिल्ली वाले रोज खेलते हैं, आज उसे केजरीवाल जी झेलेंगे।”