BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

भूपेंद्र सिंह और हेमंत कटारे के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी, पूर्व मंत्री ने कहा ‘आरोप प्रमाणित कर दें तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा’

भोपाल : मध्य प्रदेश में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। आज, हेमंत कटारे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की नियुक्ति भूपेंद्र सिंह की सिफारिश पर हुई थी और वह उनके परिवहन मंत्री रहते हुए ही फल-फूल रहे थे। इस आरोप के बाद, भूपेंद्र सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और हेमंत कटारे के आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि हेमंत कटारे ‘मैनेज’ होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी उनके विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर तैनात नहीं थे और यदि कटारे इसके कोई प्रमाण दे पाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। इसी के साथ उन्होंने मानहानि का केस करने की बात भी कही है।

हेमंत कटारे ने लगाए पूर्व मंत्री पर गंभीर आरोप

हेमंद कटारे ने आज  भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दस्तावेज दिखाते हुए आरोप लगाया कि सौरभ शर्मा को भूपेंद्र सिंह के मंत्री रहते हुए मालथौन चेक पोस्ट पर पदस्थ किया गया, जो भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई में स्थित है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह संभव है कि भूपेंद्र सिंह की इच्छा के विरुद्ध सौरभ शर्मा उनकी विधानसभा में इतने लंबे समय तक काम करता रहा। कटारे ने भूपेंद्र सिंह के बयान का वीडियो दिखाते हुए कहा कि पूर्व मंत्री ने एक कागज दिखाने की बात कही थी, जबकि मैं दो कागज सार्वजनिक कर रहा हूं, जिनमें सौरभ शर्मा की नियुक्ति पत्र की प्रति तत्कालीन परिवहन मंत्री के निज सचिव को भेजी गई थी।

भूपेंद्र सिंह ने कहा ‘प्रमाण दें तो राजनीति छोड़ दूंगा’

इन आरोपों पर भूपेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि हेमंत कटारे मैनेज होकर पत्रकार वार्ता करते हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस नेता कटारे अगर यह प्रमाणित कर दें कि सौरभ शर्मा की पोस्टिंग उनकी सिफारिश से हुई थी, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे परिवहन मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा। अगर कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेकपोस्ट पर रही है तो हेमंत कटारे जी उसका आदेश व तारीख बताएं। यदि ये प्रमाणित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा इसी के साथ उन्होंने कहा कि ‘मैं हेमंत कटारे जी पर मानहानि का केस करूंगा।’

आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ‘जब मामले की जाँच हो रही है तो ऐसे समय कुछ बोलना ही नहीं चाहिए। सौरभ शर्मा की जितनी भी पोस्टिंग हुई है, उसका सारा रिकॉर्ड है। मैंने किसी चेकपोस्ट पर उनकी नियुक्ति नहीं की है।’ उन्होंने कहा कि इस तरह के षड्यंत्र कभी सफल नहीं होंगे। जांच एजेंसियां जांच कर रही है और इस तरह की पत्रकार वार्ता करके क्या जांच प्रभावित करने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि असली आरोपियों को बचाने के लिए मामले को इस तरह घुमाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी और सरकार दोषियों पर उचित कार्रवाई करेगी। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि हेमंत कटारे जो आरोप लगाते हैं, वे बाद में खुद उनका खंडन कर देते हैं। उनके लगाए तमाम आरोप बेबुनियाद हैं और जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।