BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

मध्यप्रदेश में बीजेपी जिला अध्यक्षों के नाम घोषित, भोपाल नगर से रवींद्र यति को मिली जिम्मेदारी, यहाँ देखें पूरी लिस्ट…

भोपाल : भाजपा ने मध्यप्रदेश में जिला अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए हैं। अशोक नगर, भोपाल, देवास, रायसेन, गुना, खंडवा छतरपुर, खंडवा समेत कई जिओ में भाजपा संगठन पर्व-2024 के तहत जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। भोपाल नगर का जिलाध्य रवींद्र यति को बनाया गया है। वही भोपाल ग्रामीण की जिम्मेदारी तीरथ सिंह मीणा को सौंपी गई है। बुरहानपुर जिला अध्यक्ष के रूप में मनोज माने और पन्ना  से बृजेन्द्र मिश्रा को चुना गया है।

उज्जैन ग्रामीण की जिम्मेदारी राजेश धाकड़ को मिली

जबलपुर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल को बनाया गया है। हरदा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा होंगे। श्योपुर की बागडोर शशांक भूषण को सौंपी गई है। शिवपुरी की जिम्मेदारी जसमंत जाटव संभालेंगे। खंडवा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर को बनाया गया है। उज्जैन ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ होंगे।

देवास और अशोकनगर का जिला अध्यक्ष किसे बनाया गया?

विवेश शेजवलकर की सहमति से देवास का जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव को बनाया गया है। वहीं आलोक तिवारी को अशोकनगर की जिम्मेदारी बीजेपी ने सौंपी है।

अन्य जिलों के बीजेपी जिला अध्यक्ष के नाम 

नीमच का जिला अध्यक्ष वंदना खण्डेलवा को बनाया गया है। हरदा से राजेश वर्मा, गुना से धर्मेन्द्र सिकरवार, रतलाम से प्रदीप उपाध्याय, मैहर से कमलेश सुहाने, मऊगंज से डॉ राजेन्द्र मिश्रा और छतरपुर ने चंद्रभान सिंह गौतम को जिलाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची