BhopalBusinessEducationFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

MP : प्रदेश के विकास का सहभागी बनेगा युवा, 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर सीएम डॉ मोहन यादव लॉन्च करेंगे ” युवा शक्ति मिशन”

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस की अग्रिम शुभकामनायें दी हैं, उन्होंने आज प्रदेश के युवाओं के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे एक अभिनव प्रयास की जानकारी साझा की है और युवाओं के नाम संदेश दिया है।

प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार  रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कर रही है, अभी तक आयोजित की गई 6 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में करोड़ों रुपये के निवेश की उम्मीद जगी है साथ ही लाखों रोजगार सृजित करने का अवसर भी मिला है, अब मुख्यमंत्री  एक नया मिशन “युवा शक्ति मिशन” लॉन्च करने जा रहे हैं जिससे प्रदेश का युवा प्रदेश में रोजगार प्राप्त कर सके

12 जनवरी की लॉन्च होगा “युवा शक्ति मिशन” 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर “युवा शक्ति मिशन” लॉन्च करेंगे, उन्होंने कहा मध्य प्रदेश, देश और दुनिया का सबसे युवा प्रदेश है। यहाँ डेढ़ करोड़ युवा है जो अब प्रदेश के विकास को गति प्रदान करेंगे। सीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि “युवा शक्ति मिशन” के अंतर्गत प्रदेश के युवा जो आई.टी. एवं अन्य व्यावसायिक योग्यता रखते हैं, उन्हें उनकी क्षमता, योग्यता और दक्षता के आधार पर प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

सफल रही हैं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 16 जनवरी को 7 वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने वाली है। अभी तक 6 इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में चार लाख करोड़ से अधिक का निवेश आने वाला है जिससे तीन लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति मिशन में महिलाओं की भूमिका को भी प्रभावशाली बनाने के लिए विशेष महत्व दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि महिला और पुरूष सभी युवा शक्ति को काम मिले, इसके लिए हम युवा शक्ति मिशन लाँच करने के बाद लाड़ली बहनों के खातों में जनवरी माह की राशि अंतरित की जाएगी।

16 जनवरी को 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सभी विभाग रोजगार की संभावनाओं के आधार पर निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपने-अपने विषय-विशेष पर प्रेजेंटेशन देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ते मध्य प्रदेश और आगे बढ़ते देश के साथ हमारी तरुणाई कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ें यही उम्मीद हम करते हैं।