FEATUREDGeneralLatestNationalNewsPolitics

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 89 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख…

नई दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने गुरुग्राम स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा ‘ये अत्यंत दुखद समाचार है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।’

ओमप्रकाश चौटाला का निधन

ओमप्रकाश चौटाला पाँच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पूर्व डिप्टी पीएम देवीलाल के घर जन्में ओमप्रकाश चौटाला को किसानों का नेता माना जाता था। उनका जन्म 1 जनवरी 1935 को हुआ था। हरियाणा में वे जमीनी नेता के रूप में मशहूर थे और आखिरी समय तक सक्रिय रहे। दो साल पहले ही उन्होंने जेल से दसवीं की परीक्षा पास की थी। शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद वे तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे और इसी दौरान 87 की उम्र में उन्होंने दसवी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद वो काफी सुर्खियों में रहे और उनके ऊपर ‘दसवीं’ नाम से हिंदी फिल्म भी बनाई गई। उनके निधन से हरियाणा की राजनीति का एक लंबे अध्याय समाप्त हो गया है।

पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी और ओमप्रकाश चौटाला की एक पुरानी तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा कि ‘हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा है कि ‘हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता चौ. ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन का समाचार दुःखद है। उन्होंने हरियाणा और देश की सेवा में उचित योगदान दिया। दुःख की इस घड़ी में हम उनके परिवार व समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और दिवगंत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।’