BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsVia Social Media

MP : गरीबों के राशन पर डाका, व्यापारी के गोदाम में मिला 700 क्विंटल से ज्यादा पीडीएस का चावल, प्रशासन ने जब्त किया…

भोपाल  शिवपुरी जिला प्रशासन की टीम ने गुना बाईपास पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की एमएस इंडस्ट्रीज पर मंगलवार शाम छापा मारा, प्रशासन को सूचना मिली थी कि यहाँ बने गोदामों में पीडीएस का चावल और अन्य राशन रखा हुआ है, टीम ने जब छापा मारा तो सूचना सही निकली , प्रशासन को करीब साढ़े सात सौ क्विंटल चावल मिला जो पीडीएस का बताया जा रहा है, प्रशासन ने इसे जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को सूचना मिली थी कि इंडस्ट्रियल एरिया में एमएस इंडस्ट्रीज के संचालक अंकित गोयल के गोदाम में पीडीएस का चावल आया है। सूचना पर कलेक्टर ने एसडीएम उमेश कौरव को कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने मारा छापा  

एसडीएम उमेश कौरव के नेतृत्व में तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा सहित अन्य स्टाफ की एक प्रशासनिक टीम गोदाम पर पहुंची तो गेट बंद था। टीम ने जब गेट खुलवाने का प्रयास किया तो गोदाम के कर्मचारियों ने इंकार कर दिया लेकिन जब टीम ने दबाव बनाया तो मुश्किल से गेट खोले।

करीब 750 क्विंटल पीडीएस का चावल जब्त 

गेट खोलने पर गोदाम के अंदर एक ट्रक में चावल भरा मिला, चावल प्रथम दृष्टया पीडीएस  का प्रतीत हुआ। टीम ने चावल को चैक किया और फिर गोदाम में मिले 750 क्विंटल पीडीएस के चावल को जब्त कर लिया। प्रशासन की टीम मामले की जाँच कर रही है।

गोदाम से 1051 क्विंटल गेहूं और 600 क्विंटल सोयाबीन भी मिला

आपको बता दें कि प्रशासन की टीम को अंकित गोयल के गोदाम में चावल के अलावा 1051 क्विंटल पीडीएस का गेहूं और 600 क्विंटल सोयाबीन भी मिला, व्यपारी ने चावल और गेहूं को दूसरी बोरियों में भरकर रखा था जिसके सेंपल जाँच के लिए खाद्य विभाग की टीम ने लिए वहीं मंडी टैक्स चोरी कर गोदाम में गई सोयाबीन पर टीम ने 3 लाख रुपये का जुर्माना किया और गोदाम को सील कर दिया।