BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

MP : जीतू पटवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा ‘मध्य प्रदेश सरकार ने की GYAN की नई व्याख्या’

भोपाल : कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने ज्ञान शब्द की नई व्याख्या की है। जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीब, युवा, किसान और नारी कल्याण के मामलों में असफल हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई और उनकी गलत  नीतियों के कारण गरीब जनता प्रभावित हो रही है, बेरोजगार युवा परीक्षा में देरी के चलते आयु सीमा पार कर रहे हैं और किसान खाद की कमी और फसल घाटे जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

इसी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि “लाड़ली बहना” योजना के तहत वादा किए गए 3000 रुपए प्रतिमाह कब दिए जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि सरकारी प्रचार पर पैसा बर्बाद करने की बजाय जरूरतमंदों की मदद पर ध्यान दिया जाए। कांग्रेस लगातार इन मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है।

जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार को घेरा

जीतू पटवारी ने एक बार फिर बीजेपी सरकार को घेरते हुए उसपर जनता के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने ‘ज्ञान’ शब्द की नई परिभाषा देते हुए मोहन सरकार पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि ‘GYAN – यानी ज्ञान. उधार के “ज्ञान” से इसी शब्द की बीजेपी मध्य प्रदेश ने नई व्याख्या भी की है! G-गरीब Y-युवा A-अन्नदाता N-नारी कल्याण सीएम मोहन यादव जी, अब कैसे समझाएं कि आपका एक वर्ष का कार्यकाल GYAN के लिए गर्व नहीं, सिर्फ शर्म का सबसे बड़ा विषय है! देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन देने वाली नरेंद्र मोदी सरकार, महंगाई व आपकी नीतियां, गरीबों के लिए जानलेवा हैं! मप्र के लाखों रजिस्टर्ड बेरोजगार युवा भर्ती परीक्षाओं में देरी व अनिर्णय से आयु सीमा पार कर चुके हैं! आपको धिक्कार भी रहे हैं! करोड़ों अन्नदाता पूछ रहे हैं, खाद की कमी, खेती का घाटा कब दूर होगा? MSP का वादा किसान कमाई से कब जुड़ेगा? लाखों लाडली बहना ज्यादा नहीं, एक ही सवाल दोहरा रही हैं, बीजेपी चुनावी घोषणा का 3000 रुपए महीना कब देगी? मुख्यमंत्री जी, कर्जदार प्रदेश में झूठ के सरकारी प्रचार पर पैसा बर्बाद मत कीजिए! धन का उपयोग जरूरतमंदों की मदद में कीजिए!’

कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर

किसानों की फसलों के सही दाम, खाद की कमी, लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाए जाने, दलित और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार जैसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है। उसका कहना है कि प्रदेश में किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। डीएपी (DAP) की कमी के चलते किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। इसी के साथ वो किसानों को सोयाबीन के लिए 6000 प्रति क्विंटल, धान के लिए 3100 प्रति क्विंटल और गेहूं के लिए 2700 प्रति क्विंटल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग भी कर रही है। अब एक बार फिर जीतू पटवारी ने इन मुद्दों को उठाते हुए सरकार से सवाल किए हैं।