कमलनाथ ने किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा, सरकार से मांग ‘किसानों को अपराधी समझना बंद करें’
भोपाल : कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर बीजेपी को घेरा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार किसानों पर कहर ढाने का कीर्तिमान रच रह रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने पूरे देश के किसानों से कहा है कि वो बीजेपी का असली चेहरा पहचानें और उससे दूरी बनाएं। बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी आरोप लगाया था कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें मुलाक़ात का समय नहीं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि वे कृषि मंत्री से पिछले सात मंगलवारों से लगातार समय मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक मिलने का अवसर नहीं दिया गया है। पटवारी ने कहा कि उनकी लगातार अपील के बावजूद उनकी मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है।
किसानों के मुद्दे पर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना
कमलनाथ ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार प्रदेश के किसानों पर कहर ढाने का कीर्तिमान रच रही है। किसान सरकार से बिजली, पानी और खाद नहीं मिलने से निराश है, वहीं सरकार इस विषम परिस्थितियों में किसानों से वसूली के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बीते 2 माह में 1850 किसानों के बिजली कनेक्शन काटने और 1240 किसानों के बैंक खातों से लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने की सख़्त कार्रवाई कर इस सरकार ने अपना ज़ुल्म और सितम वाला असली चेहरा दिखा दिया है। हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जामाफ कर प्रदेश में ख़ुशहाली लाने की शुरुआत की थी, बीजेपी ने इसके बिल्कुल विपरीत काम करते हुए पहले किसान कर्जमाफी योजना बंद की और अब किसानों से वसूली के लिये पूरी सरकार गुंडागर्दी पर उतर आई है।’
उन्होंने कहा कि ‘मैं सरकार से माँग करता हूँ कि किसानों को अपराधी समझना बंद करे और वसूली करने की जगह उन्हें राहत/मदद देने की दिशा में कार्य करे। एक कृषि प्रधान देश में किसानों की ऋण माफ़ी रोकना, बिजली के कनेक्शन काटना और बैंक खातों से लेनदेन पर प्रतिबंध लगाना हमें अंग्रेज़ी हुकूमत की याद दिला रहा है। मैं महाराष्ट्र एवं झारखंड समेत पूरे देश के किसानों से प्रार्थना करता हूँ कि बीजेपी का असली चेहरा पहचानें और किसानों पर गोलियाँ बरसाने से लेकर उनकी हर ख़ुशी छीनने वाली बीजेपी से उचित दूरी बनाकर रखें। बीजेपी अब छल और पाखंड के सिवा कुछ भी नहीं है। बीजेपी की हर योजना बीजेपी को लाभ पहुँचाने की योजना है। जनता से बीजेपी का संपर्क टूट चुका है।’