Entertainment

बॉलीवुड बना मौत का कुआं कुछ सपनों के साथ आये थे पर यूँ चले गये

सपनों की नगरी कही जाने वाली मुंबई आज सबको डरा रही है.कारण ये है, की हर दिन कोई न कोई हमे छोड़ के जा रहा है.जहां चारों ओर कोरोना का कहर है वहीं अवसाद ने आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी सबको जकड़ रखा है.हर सुबह उठ के ऐसा लगता है,की आज किसी के जाने की खबर न मिले.कोई फिर रूठ के हमेशा के लिए हमसे मुंह न मोड़ ले.मुंबई शहर से एक सवाल हमेशा होता है की तुम ऐसी क्यों हो ? चकाचौंध कर देने वाले इस शहर में क्यों लोग गुमनाम हो रहें हैं. कैफ़ी आज़मी साहब की लिखी कुछ पंक्तियाँ याद आती हैं –

पाया भी उनको खो भी दिया चुप भी हो रहे
इक मुख़्तसर सी रात में सदियाँ गुज़र गईं

आज का इस बॉलीवुड में मौत की हज़ारों गुथ्थियां है जो आज भी उलझी हुई हैं.
उनमें से कुछ के बारे में हम यहां जरूर बात करेंगे.

गुरुदत्त

जिस रात के काले अंधेरों के आगोश में गुरुदत्त मौत की नींद सो गए थे, उस रात उन्होंने जमकर शराब पी थी, गीता के साथ उनकी नोकझोंक हो गई थी.गीता ने उनकी बिटिया को उनके साथ कुछ वक्त बिताने के लिए भेजने से इंकार कर दिया था. गुरुदत्त अपनी पत्नी को बार-बार फोन कर रहे थे,कि वह उन्हें अपनी बेटी से मिलने दें लेकिन गीता फोन नहीं उठा रही थीं. हर फोन के साथ गुरुदत्त का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा था. अंत में उन्होंने यह संकेत देते हुए कहा, ‘बच्ची को भेज दो या फिर तुम मेरा मरा मुंह देखो’. इसके बाद उन्होंने करीब एक बजे खाना खाया और ऐसे सोए कि दुबारा नहीं उठे. 10 अक्टूबर साल 1964 को गुरुदत्त ने अपने कमरे में ही आत्महत्या की थी.

दिव्या भारती

दिव्या और साजिद नाडियावाला की मुलाकात जब हुई तब वो नाबालिक थी. 90 के दशक की सबसे खुबसूरत अभिनेत्रियों में दिव्या का नाम शुमार था.साजिद से प्यार हुआ और दिव्या के 18 साल का होते ही दोनों ने शादी कर ली. 5 अप्रैल 1993 को वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट मुंबई के तुलसी अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से दिव्या रात 11.30 बजे ग्राउंड फ्लोर पर गिरीं. इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ की वो हादसा था,आत्महत्या थी या फिर मर्डर.

प्रत्यूषा बनर्जी


‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ उर्फ प्रत्यूषा बनर्जी 1 अप्रैल 2016 को मुंबई में अपने फ़्लैट पर पंखे से लटकी पाई गई थीं. उनके फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स ने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. राहुल पर यह आरोप भी लगे थे कि वे प्रत्यूषा के साथ मारपीट करते थे. मौत के वक्त प्रत्यूषा 25 साल की थीं.

जिया खान


‘निशब्द’, हाउसफुल’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं जिया खान को 3 जून 2013 को 25 साल की उम्र में उनके जुहू स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. जहां, शुरुआती दौर में यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा था. ब्वॉयफ्रेंड सूरज ने जिया को अबॉर्शन के लिए मेडिसिन दी थी और उससे दूरियां बनानी शुरू कर दी थीं, जिसके बाद जिया डिप्रेशन में चली गईं. कुछ दिनों बाद उन्होंने खुदकुशी कर ली.

सिल्क स्मिता


साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की लाश 3 सितंबर, 1996 को उनके घर में पंखे से झूलती पाई गई थी. उस वक्त वे करीब 35 साल की थीं. पुलिस ने इसे आत्महत्या बताकर केस बंद कर दिया.

कुलजीत रंधावा

30 साल की उम्र में उन्होंने जुहू, मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था, ‘मैं जिंदगी के दबाव को झेल नहीं पा रही हूं, इसलिए सुसाइड करने जैसा कदम उठा रही हूं.’

नफीसा जोसेफ


टीवी एक्ट्रेस और मॉडल नफीसा जोसेफ की मौत किसी राज से कम नहीं है. 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली नफीसा साल 2004 में महज 26 साल की उम्र में फांसी के फंदे पर झूल गईं. उन्हें एमटीवी पर एक शो होस्ट करने के लिए भी जाना जाता था. नफीसा बॉलीवुड फिल्म ‘ताल’ और टीवी शो C.A.T.S में भी नजर आई थीं.

मनमीत ग्रेवाल

मनमीत ग्रेवाल को भी टीवी का एक उभरता हुआ सितारा माना जाता था. लेकिन देश में लगे लॉकडाउन ने उनकी जिंदगी को ऐसी तकलीफों से भर दिया कि उन्होंने 15 मई को आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. मनमीत ने अपने नवी मुंबई के फ्लैट में फांसी लगा ली. एक्टर लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.

सेजल शर्मा

टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने 24 जनवरी को खुदकुशी कर ली थी. एक्ट्रेस ने सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में अहम रोल निभाया था. लेकिन बाद में उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाना ही सही समझा. सुसाइड नोट में सेजल ने लिखा था- मैं ये प्रेशर और नहीं झेल सकती.

सुशांत सिंह राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तो अब दो महीने होने जा रहे है. 14 जून को सुशांत ने अपने मुंबई वाले फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. एक्टर की आत्महत्या की खबर पर किसी को विश्वास ही नहीं हुआ था. एक जिंदादिल इंसान का यूं चले जाना कोई भी सहन नहीं कर पा रहा था. लेकिन अब सुशांत के मामले को सुसाइड से ज्यादा देखा जा रहा है. मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप हैं.

समीर शर्मा

कहानी घर-घर की फेम समीर शर्मा ने 6 अगस्त 2020 को अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एक्टर ने सुसाइड तो 2 दिन पहले किया था लेकिन इस सुसाइड की खबर गुरुवार को सामने आई. समीर शर्मा टीवी के एक जाने-माने स्टार थे.

अनुपमा पाठक

अनुपमा पाठक जो भोजपुरी सिनेमा का जाना पहचाना नाम था. अनुपमा ने आत्महत्या कर ली है. जिसकी खबर लोगों को 4 दिन बाद मिली है. अनुपमा ने ये कदम 2 अगस्त को उठाया. अनुपमा ने खुदकुशी करने से पहले फेसबुक पर एक 10 मिनट लंबा वीडियो पोस्ट भी किया था,जिसमें उन्होंने आर्थिक तंगी सहित कई बातों का जिक्र किया था.

सपनों के मर जाने से सबसे ज्यादा दुःख होता है शायद उनका इस तरह से चले जाना किसी को भी गंवारा न था.