बीजेपी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, आशीष अग्रवाल ने कहा ‘जीतू पटवारी जी..आँखों से पट्टी खोलो’
भोपाल : बीजेपी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने उनकी एक सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट का हवाला देते हुए कहा है कि बिखरती हुई कांग्रेस को देखकर चिंकारा में डूबे पटवारी अब झूठ का झुनझुना बजा रहे हैं।
जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप
दरअसल, जीतू पटवारी ने आज एक्स पर लिखा है कि ‘लाड़ली लक्ष्मी, पीएम जन आरोग्य (आयुष्मान भारत), महाकाल विकास समेत 47 विभागों की 125 योजनाओं को मप्र सरकार ने रोक दिया है? ये वही योजनाएं हैं, जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज जी ने शुरू किया था! जबकि बजट के एक हफ्ते बाद जेट विमान खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, लेकिन राम वन गमन पथ, मंत्री बंगलों का नवीनीकरण और तीर्थ यात्रा जैसी कई योजनाओं के लिए धन रोकने का फैसला कर लिया! ‘फंड-होल्ड’ सूची में डाली गई परियोजनाओं के मामले में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को सबसे बड़ी मार पड़ी है! इसके बाद शहरी विकास और आवास विभाग, किसान कल्याण और कृषि विकास का नंबर है!’
उन्होंने कहा कि ‘सच यह है बीजेपी में गहरे किस्म का अंतर्विरोध पनप गया है! वर्तमान मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री की योजनाओं/नीतियों को निशाना बना रहे हैं! ऐसी योजनाएं जिनका समर्थन खुद प्रधानमंत्री ने भी किया था! बीजेपी सरकार का बजट आदेश यह भी बता रहा है कि कमीशन के खेल को खुली छूट देने का पूरा प्रबंध किया गया है! मुख्यमंत्री की लग्जरी का भी ध्यान रखा गया है, लेकिन लाड़ली बहनों को ₹3000 प्रतिमाह देने में कंजूसी की जा रही है! पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव के बाद बनी मोहन यादव सरकार को 3.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज विरासत में, यानी शिवराज सिंह चौहान सत्ता से मिला था! क्योंकि, तब भी सरकार कर्ज लेकर ही सरक रही थी! ध्यान देने योग्य तथ्य यह भी है कि मप्र सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में 42,500 करोड़ रुपये का ऋण लिया था! फिर मोहन यादव सरकार ने मार्च तक, मतलब केवल 3 महीनों में 17,500 करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया! कर्ज लेकर सरकार की लग्जरी को बढ़ाया जा रहा है और चुनावी वादों से मुंह फेरकर जनहित से जुड़ी योजनाओं को बंद करने के लिए बजट पर कैंची चलाई जा रही है! मध्य प्रदेश की जागरूक जनता भाजपा के दोगले रवैए को देख और समझ रही है!’
आशीष अग्रवाल का पलटवार
इसके जवाब में अब आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि ‘टूटता दल, बिखरता बल और चिंता में आजकल रहने वाले जीतू पटवारी झूठ का झुनझुना जोरो शोरो से बजा रहा है। प्रदेश सरकार उज्जैन एवं आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने के लिए 500 करोड़ रूपए इसी साल खर्च करने जा रही है, बजट में भी इसका प्रावधान किया गया है। उज्जैन के विकास का ही नतीजा है कि महाकाल मंदिर में 169 करोड़ रुपये की भेंट सालभर के अंदर आई है और श्रद्धालुओं की संख्या भी चार गुना से ज्यादा बढ़ी। बहनों के खातों में हर महीने 1250 रूपए एवं 450 रूपए का गैस सिलेंडर दिया जा रहा है।’
उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी 10 अगस्त को बहनों को राखी की भेंट स्वरूप 250 देने वाले हैं। सरकार ने इस बजट में लाड़ली बहनों, लाड़ली लक्ष्मियों को बड़ी सौगात दी है और बजट में 81 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। विभाग की योजनाओं के लिए 26560 करोड़ का प्रावधान किया गया है। भाजपा सरकार राम वन गमन पथ के साथ श्रीकृष्ण पाथेय योजना बना रही है। पीएम श्री हेली एवं वायु पर्यटन सेवा सहित प्रदेश के सांस्कृतिक उत्थान के लिए सरकार 1 हजार 81 करोड़ इसी साल खर्च करने वाली है। मध्यप्रदेश से साफ होकर सिर्फ सोशल मीडिया तक सिमटी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, आंखों से पट्टी खोलो..मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा किया जा रहा चहुंमुखी विकास देखो।’