मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों की काउंटिंग कल, सुबह 8 बजे से शुरु होगी गिनती, अनुपम राजन ने दी जानकारी…
भोपाल : लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो चुका है अब बारी रिजल्ट की है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें कल (4 जून) को होने वाली मतगणना को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कल मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभ सीटों की काउंटिंग होगी। जहां पर सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी। इधर गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर समुचित व्यवस्था की गई है।
मतगणना स्थल पर 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में सुबह 8 बजे से गिनती होगी। जहां Evm की गिनती भी 8 बजे से शुरू होगी। इधर 29 जिलों में पोस्टल बैलेट की गिनती अलग अलग कमरों में होगी। गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर व्यवस्था की गई है इसके साथ ही मेडिकल फायर ब्रिगेड की भी की गई है व्यवथा है। किसी तरह की कोई गड़बड़ ना हो इसके लिए मतगणना स्थल पर 3 लेयर में सुरक्षा रखी गई है। सेंट्रल फोर्स और स्टेट पुलिस रखेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था। इधर 3rd रेंडमाइजिंग सुबह 5 बजे से होगी। सुरक्षा के लिए 10 हजार डिस्ट्रिक्ट पुलिस बल, 18 सेंट्रल फोर्स, 45 SAF की टीम लगी है।
116 केंद्रीय पर्यवेक्षक की निगरानी में होगी गिनती
मतगणना करने वाले कर्मचारियों को सुबह 5 बजे पता चलेगा कि उनका काउंटिंग टेबल कौन सा है। इस बात का जोर दिया गया कि काउंटिंग हाल में कैलकुलेटर, मोबाइल, आईपैड आदि इलेक्ट्रानिक समान नहीं ले जाएं। वहीं इन मतगणना स्थल पर 116 केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं जिनकी निगरानी में गिनती की जाएगी। पोस्टल बैलेट आसानी से पहुंचने के लिए पोस्टमैन की व्यवस्था की गई है। सुबह 8 बजे तक आने वाले सभी पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना स्थल तक मशीनों को पहुंचने के लिए कर्मचारियों को ड्रेसकोड दिया गया है ताकि किसी तरह कि कोई गड़बड़ ना हो। सभी जगहों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी
दतिया में 12 राउंड में होगी काउंटिंग
इस बार के लोकसभा चुनाव में 35 हजार 211 ऐसे वोटर्स हैं जिन्होंने होम वोटिंग की है, 12 हजार 816 विकलांगो ने होम वोटिंग की है, जिसमें 1432 लोगों ने घर से वोट दिया, 37573 सर्विस वोटर्स है। मतगणनी केंद्र पर कुल 3883 टेबल लगाई हैं जिसमे से पोस्टल बैलेट के लिए 242 टेबल की व्यवस्था है। इस बार सबसे ज्यादा 24 राउंड की काउंटिंग पवई विधानसभा में होगी, दतिया में 12 राउंड की सबसे कम काउंटिंग होगी। वहीं पोस्टल बैलेट की बात करें तो सबसे अधिक पोस्टल बैलेट 8349 भिंड में औरसबसे कम पोस्टल बैलेट दमोह में 2154 है।