सीएम मोहन यादव ने छिंदवाड़ा सामूहिक हत्याकांड की जाँच के आदेश दिए, घटना पर जताया दुख…
भोपाल : छिंदवाड़ा में एक युवक द्वारा अपने ही परिवार के आठ लोगों की हत्या की घटना के मामले पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने जाँच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है और उन्होंने वरिष्ठ मंत्री संपतिया उईके को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने दिए घटना की जाँच के आदेश
सीएम मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा की घटना बेहद दुखद है और इस मामले में सरकार जो कर सकती है, सब करेगी। उन्होंने कहा कि ‘मैंने पूरी घटना के जांच के निर्देश दिए हैं। ऐसी घटना स्वाभाविक रूप से काफी दुखद होती है। मैंने वरिष्ठ मंत्री संपतिया उईके को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। मेरी जानकारी ने आया है युवक की सात दिन पहले ही शादी हुई थी। सबकी हत्या करने वाला मनोरोगी बताया जा रहा है। हम पूरी घटना की जाँच करवा रहे हैं।’
ये है घटना
बता दें कि छिंदवाड़ा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार में एक आदिवासी परिवार के युवक दिनेश उर्फ़ भूरा गोंड ने ही अपने माता पिता समेत 8 लोगों की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक़ मरने वालों में युवक की पत्नी के अलावा उसकी माँ (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), भतीजी (4), भतीजी (डेढ़) शामिल हैं। युवक ने दस साल के एक बच्चे पर भी हमला किया था लेकिन वो घटनास्थल से भाग निकला। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना देर रात लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार युवक नशे का आदी नहीं था लेकिन मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसकी हाल ही में शादी हुई थी और अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता था। कहा जा रहा है कि इसी विवाद के दौरान युवक ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। सबसे पहले उसने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया और फिर एक एक कर परिवार के आठ लोगों की जान ले ली। इस घटना को अंजाम देने के बाद वो ख़ुद फांसी पर झूल गया। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए इसकी जाँच के आदेश दिए हैं।