Ashok nagarBhopalBy-electionFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshMorenaNationalNewsPolitics

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा ‘मुद्दों से भटकाते भटकाते ख़ुद भटक गई है बीजेपी’, सरकार बनाने का दावा…

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुद्दों से भटकाते भटकाते अब वो ख़ुद ही भटक गई है। इसी के साथ उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा भी किया।

‘भटक गई है बीजेपी’

कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि ‘भाजपा शुरू से इस चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही थी लेकिन भटकाते-भटकाते अब ख़ुद ही भटक गई है। इस लोकसभा चुनाव में जनता का मानस अब स्पष्ट बन चुका है। इंडिया के लोग इंडिया गठबंधन को सत्ता की चाभी सौंपने वाले हैं। भाजपा का नेतृत्व देश के किसान, नौजवान, महिलाओं, सरकारी कर्मचारी, दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक या किसी वर्ग के बारे में कोई भी नीति या नीयत स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। ऐसी गुमराह पार्टी से देश की रक्षा करने के लिए भारत के नागरिक तैयार हैं। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस।’

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप

बता दें कि कांग्रेस विकास, बेरोज़गारी, ग़रीबी, महिला उत्पीड़न, संविधान बचाने, आरक्षण, जातिगत जनगणना जैसे कई मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में है। वो बीजेपी पर समाज को मज़हब के नाम पर बाँटने का आरोप लगा रही है साथ ही उसका कहना है कि भाजपा झूठ आधारित राजनीति करती है। एक दिन पहले ही पीएम मोदी के अंबानी अडाणी को लेकर दिए गए बयान के बाद से कांग्रेस उनपर हमलावर है। राहुल गांधी ने कहा है कि लगता है मोदीजी घबरा गए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी झूठ की राजनीति कर रही है औल समाज को बाँटने के लिए धर्म को आधार बना रही है। कमलनाथ बार बार कह रहे हैं कि भाजपा नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है और वो सिर्फ़ लोगों की भावनाओं को भड़काकर वोट हासिल करना चाहती है। अब एक बार फिर उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद भारत को शिक्षा, विज्ञान और विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने बेशुमार काम किया है और आज भी वो विकास के नारे के साथ ही आगे बढ़ रही है।