पीएम मोदी ने बताया- क्यों चाहिए 400 सीटें, कांग्रेस को भरे मंच से चेतावनी ‘नकली सेक्युलरिज्म नहीं चलने देंगे’
भोपाल : पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून को अब एक महीना भी नहीं बचा है। आज तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ गया था, दूसरे चरण में ध्वस्त हो गया था और आज तीसरे चरण के बाद उसका अस्त होना तय हो जाएगा। क्योंकि पूरे देश ने ठान लिया है..फिर एक बार, मोदी सरकार। धार पहुँचे प्रधानमंत्री ने कहा कि धार से महूँ ज़्यादा दूर नहीं है और वहीं बाबा साहब अंबेडकर का जन्म हुआ था। इसीलिए ये भूमि मेरे लिए तीर्थस्थल से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संविधान न होता तो मोदी इस जगह पर नहीं होता। ये बाबा साहब का संविधान है जिस कारण आप सब मुझे यहाँ तक पहुँचा पाए।
विपक्ष के लिए बोले पीएम मोदी “पहले चरण में पस्त, दूसरे चरण में ध्वस्त और तीसरे चरण में इनके बचे खुचे तारे अस्त होना तय”
पीएम मोदी का आरोप ‘कांग्रेस बाबा साहब से नफ़रत करती है’
प्रधानमंत्री ने जनसभा में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ‘अगर बाबा साहब का संविधान नहीं होता तो आज भी एक ही परिवार का राज चल रहा होता। नामदार ही नामदार होते, कामदार का तो हिसाब ही नहीं होता। लेकिन हमारे संविधान की ताक़त है कि नामदार को हटाकर देश ने कामदार को बिठा दिया। यही वजह है कि कांग्रेस बाबा साहब से नफ़रत करती है और अब उसने एक नई चाल चली है। वो चाहती है कि संविधान बनाने का श्रेय बाबा साहब को न मिले। उसने कहना शुरु कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहब का योगदान बहुत कम था। इसमें सबसे बड़ी भूमिका उनके चाचा देश के पंडित नेहरु जी की थी। इन परिवारवादियों ने पहले देश का इतिहास तोड़ा मरोड़ा और अपना महिमामंडन करने के लिए झूठा इतिहास लिखा। अब ये संविधान को लेकर भी झूठ गढ़ने लगे हैं और उसपर भी क़ब्ज़ा करना चाहते हैं। सच तो ये है कि कांग्रेस का ये परिवार बाबा साहब अंबेडकर से घोर नफ़रत करता है। उसने अंबेडकर जी की राजनीति को ख़त्म करने की हर साज़िश रची। मैं इसे भाजपा और और भाजपा की केंद्र सरकार का सौभाग्य मानता हूँ कि हमने कुछ वर्ष पहले बाबा साहब को भारत रत्न दिया था। ये गए तब मौक़ा आया। मुझे बाबा साहब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य मिला, इसे भी मैं अपना सौभाग्य मानता हूं।’
प्रधानमंत्री ने बताया ‘क्यों चाहिए 400 सीटें’
उन्होंने कहा कि हार की हताशा में आजकल कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग एक नई अफ़वाह उड़ा रहे हैं। ये क़हते है कि अगर मोदी को 400 सीटें मिल गई तो वो संविधान बदल देगा। पीएम ने कहा कि ‘ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोटबैंक का ताला पड़ गया है। इनको पता होना चाहिए कि 2019 से 2024 मोदी के पास एनडीए प्लस के रुप में चार सौ सीटों का समर्थन तो था ही। लेकिन मोदी ने चार सौ सीटों का उपयोग 370 हटाने के लिए किया। एससी एसटी के आरक्षण को दस साल आगे बढ़ाने के लिए किया। एक आदिवासी बेटी को पहली बार राष्ट्रपति बनाने के लिए किया। महिला आरक्षण के लिए किया। और इस बार मोदी 400 सीटें क्यों मांग रहा है ये जानना भी ज़रुरी है। मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साज़िश को रोक सकूँ। 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 को फिर से लागू न कर सके। 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस अयोध्या में राममंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे। मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस देश की ख़ाली ज़मीन ख़ाली द्वीप दूसरे देशों को गिफ़्ट न कर दे, सौंप न दे। 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस एससी एसटी ओबीसी के आरक्षण पर डाका न डाले। इसलिए चाहिए कि ओबीसी के कोटे को दूसरों में न बाँट दे।’