MP : रविवार रात को अचानक हुई BJP की हाई लेवल मीटिंग, बैठक में शामिल हुए यह बड़े नेता…
भोपाल : इंदौर जावरा कंपाउंड में स्थित बीजेपी कार्यालय पर एक उच्च स्तरीय (हाई लेवल) बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक का आयोजन दिल्ली आलाकमान के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया गया है। इस बैठक में इंदौर के सभी 9 विधायक, शहर अध्यक्ष, डिप्टी सीएम, सांसद, महापौर और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन जैसे जैसे सभी महत्वपूर्ण नेता शामिल थे। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से वरिष्ठ नेताओं के साथ आयोजित हुई। इस बात से स्पष्ट होता है कि यह बैठक केवल कुछ विशेष नेताओं और पदाधिकारियों के लिए आयोजित किया की गई थी, जबकि अन्य नेता और पदाधिकारी इसमें शामिल नहीं थे। ऐसा शायद इसलिए किया गया हो ताकि बैठक की गतिविधियों को गहराई से समझाया जा सके और नीतियों को अनुकूल बनाने में मदद मिले।
बैठक के बाद एक ऐसी पहल की गई थी जिसका लक्ष्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना था। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बाद, वीसी में सीएम डा मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने उचित तरीके से यह बात उठाई है कि जैसे स्वच्छता में इंदौर नंबर वन है, उसी तरह मतदान में भी नंबर वन होना चाहिए। यह एक महत्वपूर्ण विचार है जो नागरिकों को मतदान में भाग लेने के प्रेरित कर सकता है, और एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मदद कर सकता है।
सांसद सुमित्रा महाजन ने कहा है कि पहले नंबर पर आना हमारा लक्ष्य होना चाहिए, और इसे प्राप्त करने के लिए बैठक की गई थी। यह उत्साह और संघर्ष का संकेत है जो लोकतंत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाए रखने में मदद करेगा। इस बैठक में मतदान में बेहतरी के लिए चर्चा की गई। इस बैठक के बाद कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश आएगा।
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मतदान को बढ़ाने के प्रति अपना समर्थन जताया है। बैठक में यह महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें और इस तरह इंदौर की लोकसभा सीट को रिकॉर्ड वोटों से जीता जा सके।