सीएम मोहन यादव ने कहा ‘कांग्रेस के हाथ के पंजे पर तीर मारिए, दशहरा हो जाएगा’, बोले- जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं…
भोपाल : सीएम मोहन यादव ने भिंड लोकसभा के भांडेर में जनता से बीजेपी का साथ देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह रावण की नाभि में अमृत था और श्रीराम ने उसकी नाभि पर तीर चलाकर उसका ख़ात्मा किया, वैसे ही आपको भी 7 मई को हाथ के पंजे पर तीर मारकर उसे समाप्त करना है। कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वो सिर्फ़ एक परिवार की पार्टी है और भाजपा सबका विकास चाहती है।
‘कांग्रेस की नाभि पर तीर चलाइए’
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के आने के बाद देश की तस्वीर बदल गई है। चालीस साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार मोदजी ने बनाई और उसके बाद हम विकास के रास्ते पर जिस तरह आगे बढ़े हैं, आज पूरा विश्व देख रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने श्री राममंदिर बनवाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस देश की संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं देश के और विकास के लिए भी मोदी जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरुरी है। सीएम ने कहा कि ‘हम सबको याद रखना है कि रावण का घमंड भी नहीं रहा। उस घमंडी रावण की तरह कांग्रेस वालों को भी घमंड चढ़ गया है। सब जानते हैं कि रावण सिर काटने से नहीं मरा। उसकी नाभि में अमृत था और जब उसकी नाभि में तीर मारा गया तब रावण की मृत्यु हुई। ऐसे ही कांग्रेस की नाभि है हाथ के पंजे में। सात तारीख को आपके हाथ में तीर रहेगा। तीर निशाने पर लगा तो दशहरा हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी को वोट देने की अपील की।
जीतू पटवारी के इस्तीफ़े की मांग
सीएम मोहन यादव ने कहा है कि हम धर्म कर्म के मानने वाले व्यक्ति हैं..हमारे यहाँ बहन बेटियों के चरण छूकर उनका आशीर्वाद मांगा जाता है लेकिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इमरती देवी के लिए जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है उसके बाद पार्टी को उनसे इस्तीफ़ा ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा अब वो माफ़ी मांग रहे हैं लेकिन ये माफ़ करने वाला मुद्दा नहीं है। इस बात को कौन बर्दाश्त करेगा। इनके गुरु जिन्हें सब बंटाधार के नाम से जानते हैं, जो दस साल तक मुख्यमंत्री रहे..वो महिलाओं को टंच माल कहते थे। हमारे यहाँ तो अपने देश को भी भारत माता कहते हैं, पृथ्वी को भी माता मानते हैं लेकिन कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं का अपमान किया है।
कांग्रेस पर लगाया परिवारवाद का आरोप
सीएम ने कहा कि अंग्रेज़ चले गए लेकिन कांग्रेस को छोड़ गए। कांग्रेसी उनसे बढ़कर बदमिज़ाज हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वो सबका ध्यान रखने की सिर्फ़ बात करती है लेकिन पार्टी आगे कर रही है राहुल गांधी को। सबका साथ सबका विकास के नाम पर उनसे पहले सोनिया गांधी जी पीछे से सरकार चला रही थीं। उनसे पहले राजीव गांधी थे। इसी तरह इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरु ने इस देश पर राज किया। क्या इनके परिवार के बाहर लोग नहीं हैं। एक परिवार ही अगर सबसे महत्वपूर्ण है तो फिर लोकतंत्र किस बात का। एक परिवार सत्ता पकड़कर बैठ गया है। इसी कारण से 2013 तक पूरे देश में हाहाकार था। सीएम मोहन यादव ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर भाजपा का साथ देना होगा। उन्होंने जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की।