लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा में शामिल हुए मनीष कश्यप, कहा- माँ के कहने पर BJP ज्वाइन की…
नई दिल्ली : प्रसिद्ध यू ट्यूबर बिहार के बेटे के नाम से मशहूर मनीष कश्यप आज भाजपा परिवार में शामिल हो गए, सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें भाजपा मुख्यालय में पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई, मनीष कश्यप ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
माँ के कहने पर ज्वाइन की BJP : मनीष कश्यप
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि मैंने अपनी माँ के कहने पर भाजपा ज्वाइन की है, मैं मेरी माँ और मनोज भैया के साथ कल ही बिहार से दिल्ली आया हूँ, मैं इन लोगों की वजह से मैं जेल से निकल पाया, मेरे बुरे दिन दूर कर पाया इसलिए भाजपा ज्वाइन की है, मनीष ने कहा कि लालू परिवार ने पूरा बिहार लूट लिया उसे बचाना हैं मुझे अब भाजपा के साथ मिलकर बिहार को मजबूत करना हैं।
पार्टी ज्वाइन करते समय भावुक होने की बताई ये वजह
भाजपा ज्वाइन करते समय भावुक होने सवाल पर मनीष कश्यप ने कहा कि सब जानते हैं मैं किस परिवार से आता हूँ मैं खपरे के घर में रहने वाला साधारण व्यक्ति हूँ और मुझे ये सम्मान भाजपा में मिला, इसलिए मैं भावुक हो गया, उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है मैं अब पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करूँगा।
X पर मनीष ने लिखा – माँ ने मुझे पीएम मोदी को सौंप दिया है
सोशल मीडिया X पर मनीष कश्यप ने लिखा- दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में माँ ने मुझे सौंप दिया।। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी BJP से जुड़कर अब मैं माँ और मोदी जी के नेतृत्व में मातृभूमि के लिए काम करूंगा।। जय हिन्द।।