MP : युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह के काफिले को पुलिस ने रोका, फिर छोड़ा, पढ़ें पूरी खबर…
ग्वालियर : मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त किये गए मितेंद्र सिंह को ग्वालियर पुलिस ने फुलबाग चौराहे पर रोक लिया , उनके साथ गाड़ियों का काफिला थे वे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शपथ ग्रहण करने भोपाल रवाना हो रहे थे, पुलिस ने जब उनसे रैली की अनुमति मांगी तो उन्होंने भोपाल से अनुमति होने की बात कही जिसपर बहुत देर बहस होती रही, बाद में सीएसपी ने समझाइश देकर और बिना अनुमति रैली की शक्ल में नहीं जाने की हिदायत देकर मितेंद्र को जाने दिया, पुलिस के इस एक्शन पर मितेंद्र ने कहा कि यही बदलाव है जब कोई अच्छा काम होता है तो व्यवधान आता ही है।
कांग्रेस ने ग्वालियर के युवा नेता मितेंद्र दर्शन सिंह को मप्र युवक कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है, मितेंद्र आज पदभार ग्रहण करने के लिए ग्वालियर से भोपाल के लिए गाड़ियों से रवाना हुए, घोषित कार्यक्रम के मुताबिक ग्वालियर से भोपाल तक जगह जगह मितेंद्र का स्वागत कार्यक्रम है।
पड़ाव थाना पुलिस ने रोका मितेंद्र सिंह का काफिला
मितेंद्र ने अपनी यात्रा की शुरुआत ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की, चौराहे पर बड़ी संख्या में गाड़ियों को देखकर पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची, टी आई इला टंडन ने मितेंद्र को रोक लिया और आचार संहिता का हवाला देते हुए उनसे रैली की अनुमति मांगी, मितेंद्र ने कहा कि हमारी अनुमति भोपाल से है लेकिन टी आई ग्वालियर की अनुमति दिखाने की बात करने लगी ।
अनुमति नहीं होने पर बहस हुई , समझाइश देकर जाने दिया
कुछ देर तक बहस होने के बाद मौके पर सीएसपी राजीव जंगले पहुंचे, मितेंद्र ने उनसे झुकर प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद मांगा, सीएसपी ने कहा आपको बधाई , हमारा आशीर्वाद आपके साथ है लेकिन इस समय आचार संहिता प्रभावी है आप बिना अनुमति रैली नहीं निकाल सकते, मितेंद्र ने समझाया कि ये रैली नहीं है बस सब कार्यकर्ता इकट्ठा हुए है, सीएसपी ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत देकर फिर उन्हें जाने दिया।
मीडिया से बोले सीएसपी – कोई रैली नहीं थी
मीडिया से बात करते हुए सीएसपी राजीव जंगले ने कहा कि कहीं रैली नहीं निकली फूलबाग चौराहे पर वैसे ही बहुत भीड़ रहती है यहाँ लगातार गाड़ियाँ निकलती रहती है, किसी गाड़ी पर ये इंडिकेशन नहीं था कि गाड़ी किसकी है, किसी ने नारेबाजी नहीं की, फिर भी उन्हें समझाइश देकर जाने दिया कि आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए, वे सब अलग अलग रवाना हुए है, हमारा स्टाफ भी उनपर नजर बनाये हुए है यदि नियम तोड़ेंगे तो एक्शन होगा ।
मितेंद्र बोले जब कोई बदलाव होता है तो रुकावट आती ही है
उधर मितेंद्र सिंह ने कहा मेरी अनुमति भोपाल से है फिर मुझे ग्वालियर में रोकने की कोशिश इसलिए की गई कि इतनी बड़ी रैली कहाँ जा रही है, इसका क्या मैसेज जायेगा, अब जब बदलाव की शुरुआत होती है तो रुकावट आती है, लेकिन राजीव जंगले अच्छे अधिकारी हैं उन्होंने मुझे जाने दिया, अनुमति के सवाल पर मितेंद्र ने कहा कि भोपाल में हमारी परमिशन है ग्वालियर में ऑनलाइन अप्लाई किया हुआ है, ये तो भाजपा के इशारे पर सबकुछ होता ही है ।