अनलॉक-3 : भोपाल में जिम और योगा क्लास खोलने का फैसला जल्द, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
भोपाल। भोपाल में मंगलवार की सुबह पिछले सात दिन से लॉकडाउन खुल रहा है। अब जिला प्रशासन के मंगलवार को शहर में जिम और योग कक्षाओं पर फैसलों के लेगी। गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 में जिम खोलने की अनुमति दे दी है इसके बाद अब जिला प्रशासन यहां की परिस्थितियों को देखते हुए फैसला लेगा। वहीं रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। कंटेनमेंट एरिया में दुकानें बंद रहेंगी। इन्हें नहीं खोला जाएगा।
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जिम, टॉकीज आदि बंद हैं। केंद्र सरकार ने जिम खोलने की अनुमति दे दी है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को इस संबंध में समीक्षा की जाएगी। उसमें तय किया जाएगा कि क्या खोला जा सकता है और उस पर किस तरह की शर्तें लागू रहेंगी।
निजी कार्यालय में कोई कर्मचारी पॉजिटिव निकलता है तो उस ऑफिस को तीन से पांच दिन तक सील किया जाएगा। प्रोटोकॉल के तहत ऑफिस को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद इसे स्थिति के मुताबिक तीन से सात दिन तक बंद किया जाएगा ताकि संक्रमण पूरी तरह समाप्त हो जाए।
सब्जी मंडियों और थोक बाजार पर नजर
अधिकारियों के मुताबिक सब्जी मंडियों और पुराने शहर के थोक बाजारों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि सबसे ज्यादा भीड़ यहीं होती है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अन्य गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों की मॉनीटरिंग करेंगे। गाइडलाइन का पालन न करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर अविनाश लवानिया कहा कि मंगलवार को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। रात का कर्फ्यू अभी जारी रहेगा। जिम और योगा क्लास खोलने को लेकर अभी निर्णय लिया जाएगा।