इंदौर लोकसभा सीट का महासंग्राम, बीजेपी के 35 साल पुराने अजेय किले को क्या भेद पाएगी कांग्रेस, ‘शंकर’ बनाम ‘बम’ हुआ मुकाबला…
भोपाल : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर लोकसभा सीट बीजेपी पिछले 35 सालों से अजेय है। 1989 में सुमित्रा महाजन के कार्यकाल के बाद से बीजेपी इस सीट पर जीतती आ रही है। चर्चा है कि कांग्रेस ने बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए एक युवा चेहरे अक्षय कांति बम को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी अपने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
कांग्रेस पार्टी ने युवा चेहरे उतारा है मैदान में
इंदौर सीट को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ने शिक्षाविद और युवा चेहरे अक्षय बम पर भरोसा जताया है। अक्षय बम लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए काफी उत्साहित है। मेरा परिवार समाज सेवा में रहा है, इसने ही मुझे समाज की सेवा करने के लिए राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उनका मानना है कि इंदौर सीट इस बार कांग्रेस पार्टी जरूर जीतेगी। वही उन्होंने भाजपा के लाखों वोटो से जीत के दावों को हवा हवाई बताया।
अक्षय बम का कहना है कि इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी। और आने वाला रिजल्ट कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जरूर आएगा।