राजस्थान में राहुल गांधी की घोषणा, कांग्रेस देगी 30 लाख नौकरियां, पेपर लीक से मिलेगी मुक्ति…
नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज राजस्थान में पांच बड़ी घोषणाएं कर कांग्रेस का विजन देश के सामने रखा, जो घोषणाएं राहुल गांधी ने की वे युवाओं और बेरोजगारों के लिए है, उनका भविष्य संवारने के लिए है, राहुल ने कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले खाली पड़े 30 लाख सरकारी नौकरियों के पदों को भरने की बड़ी घोषणा की, उन्होंने पेपर लीक के खिलाफ भी एक कानून बनाने की घोषणा की । सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर है उनकी यात्रा इस समय राजस्थान में हैं, उन्होंने यहाँ जनसमूह को संबोधित करते हुए पांच प्राथमिकतायें गिनाते हुए वादा किया कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो देश के बेरोजगार युवाओं का भविष्य संवर जायेगा।
पहला वादा – 30 लाख सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी
राहुल ने कहा कि हमने गिनती की है, हिंदुस्तान में 30 लाख सरकारी वेकेंसी है जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी भरवाते नहीं हैं और भाजपा इन्हें भरती नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकार में आने के बाद हमारा पहला काम ये होगा कि हम ये 30 लाख सरकारी नौकरी दें दें, और हम ऐसा करेंगे।
दूसरा वादा – शिक्षित युवाओं को पहली नौकरी पक्की, मिलेगा अपरेंटिसशिप का मौका
राहुल ने दूसरी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि हम मनरेगा कार्यक्रम में रोजगार का अधिकार देश के युवाओं को देंगे। हम देश के हर डिप्लोमा होल्डर और हर ग्रेजुएट को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे। राहुल बोले-कॉलेज से निकलते ही अगले दिन युवा को प्राइवेट या फिर सरकारी ऑफिस में एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप का अवसर मिलेगा ये उसका अधिकार होगा और उसे 1 लाख रुपया भी मिलेगा, इससे लाखों युवाओं को एक साल का रोजगार मिलेगा।
तीसरा वादा – पेपर लीक से दिलाएंगे मुक्ति, बनेगा कड़ा कानून
राहुल गांधी ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यात्रा के दौरान मुझे बहुत से युवा मिले, वे बोले हमें बहुत मेहनत से परीक्षा की तैयारी की तीन चार महीने दिन रात एक कर दिया और फिर जब परीक्षा के दिन एग्जाम देने गए तो पता चला कि पेपर लीक हो गया। उन्होंने कहा कि पैसे वाले लोग पेपर आउट कर देते हैं इसलिए हम इसपर एक कानून बनायेंगे जिसमें परीक्षा का पूरा तरीका होगा। परीक्षा सरकारी एजेंसी कराएगी आउट सोर्स नहीं होगा और फिर भी पेपर लीक हुआ तो इतनी कड़ी सजा होगी कि फिर कोई पेपर लीक की हिम्मत नहीं करेगा, ये हमारा तीसरा काम होगा।
चौथा वादा – गिग वर्कर्स के लिए राजस्थान में बना कानून देश में लागू होगा
राहुल ने चौथी घोषणा गिग वर्कर्स के लिए की। राहुल गांधी ने कहा कि हमने ओला, उबर, ड्राइवर, पिज्जा डिलीवरी बॉय जैसे गिग वर्कर्स की सुरक्षा के लिए राजस्थान में कानून बनाया था, इनकी पेंशन के लिए कानून बनाया था जिससे इन्हें एक दम सड़क पर खड़ा नहीं कर दिया जाये तो हमारी सरकार बनते ही हम इन कानून को पूरे देश में लागू करेंगे।
पांचवा वादा- स्टार्स अप के लिए बनाया 5000 करोड़ रुपये का फंड, युवाओं को मिलेगा फायदा
राहुल गांधी के पांचवा काम गिनाते हुए एक बार फिर पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए देश के अरबपतियों पर तंज कसा लेकिन इस बार नाम किसी का नहीं लिया। राहुल बोले मोदी जी ने स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, मेक ई इंडिया किया कोई फर्क नहीं पड़ा पूरा फायदा दो तीन अरबपति उठा ले गए, युवाओं को कुछ नहीं मिला बस मोदी जी ब्रांडिंग अच्छी हो गई, लेकिन हमने स्टार्स अप के लिए 5000 करोड़ रुपये का फंड बनाया है जो हर जिले में रहेगा और इसका फायदा 40 साल से कम उम्र के युवा उठा सकेगा।