राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा – ईवीएम से चुनाव करवाने पर क्यों अड़ा हुआ है चुनाव आयोग…
जबलपुर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री आज भोपाल से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। मोहन कैबिनेट के अयोध्या का रवानगी को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मोहन कैबिनेट की टीम को लेकर सवाल खड़े किए हैं। जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मोहन यादव की सरकार ने एक नई प्रथा लेकर आई है, जिसमें दिख रहा है कि स्टेट स्पॉन्सर रिलिजियस प्रोग्राम है।
निर्वाचन आयोग को जनता और राजनीतिक पार्टियों से करनी चाहिए चर्चा
राज्यसभा सांसद ने कहा कि संविधान से इसमें चलने की जरूरत है, और राज्य सरकारों को भी सेकुलर रहना होगा। उन्होंने कहा कि सेकुलर रहकर किसी एक धर्म के पक्ष में सरकारें खड़ी नहीं हो सकती है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा के राज्य में नई व्यवस्था कायम हो रही है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव करवाने को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में निर्वाचन आयोग को देश की जनता और राजनीतिक पार्टियों से चर्चा करनी चाहिए।
न्याय यात्रा के आएंगे सफल परिणाम
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भारत निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग अपने आप को विश्व से अलग नहीं कर सकता है। जब पूरे विश्व में कोई भी देश ईवीएम से चुनाव को लेकर तैयार नहीं है और सब जगह से ईवीएम को हटाया जा रहा है तो फिर क्यों भारत निर्वाचन आयोग ईवीएम से चुनाव करवाने में लगा हुआ है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से राहुल गांधी की न्याय यात्रा का असर भी दिखेगा और एक सफल परिणाम भी सामने आएगा।