मुरैना में गरजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कहा – कांग्रेस यात्राओं के नाम पर करती आई है दिखावा…
मुरैना : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे। यहां सबसे पहले करहधाम आश्रम पहुंचकर पटिया वाले संत रामरतन दास के दर्शन कर बोले यह गुर्जर समाज ही नहीं सभी समाजों के लिए आस्था का केंद्र है। इसके बाद टाउन हॉल में आयोजित ब्राह्मण समाज के सामाजिक सम्मेलन में पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के भिंड व मुरैना के विधायक व मंत्री मौजूद थे। उनके साथ मुरैना के सुमावली विधानसभा के विधायक व कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना व भिंड से विधायक व मंत्री राकेश शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद थे। इसके अलावा पूर्व मंत्री रघुराज कंषाना, गिर्राज दण्डौतिया सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
सांस्कृतिक भूमि है मुरैना
बता दें कि टाउन हॉल में आयोजित ब्राह्मण समाज के सामाजिक सम्मेलन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि वे मुरैना जिले के पड़ोसी हैं। वे भरतपुर के निवासी हैं तथा जब भी उनके यहां कोई मुरैना से आता है तो वह गजक जरूर लेकर आता है। गजक की मिठास उन्हें मुरैना की याद दिलाती है। मुरैना एक तपस्वी स्थल भी है। मुरैना वह भूमि है जहां स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जैसे सुपुत्र को जन्म दिया। निश्चित रुप से मुरैना एक सांस्कृतिक भूमि है।
2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
आगे उन्होंने कहा कि हमारे देश पर मुगलों से लेकर अंग्रेजों ने हमला करके हमारी संस्कृति को खत्म करने के कई प्रयास किए गए। लेकिन सनातन संस्कृति और समय के साथ मजबूत होती चली गई। यह समय देश को मजबूत करने और सतानत धर्म, हमारी आस्था और संस्कृति के पुर्नत्थान का है। 500 साल बाद अयोध्या में भव्य राममंदिर, काशी विश्वनाथ, गंगोत्री, जमनोत्री से लेकर मप्र में ही उज्जैन का महाकाल लोक इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। कांग्रेस सरकार को देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान पर लाने में कई वर्ष लग गए थे, लेकिन मोदी सरकार ने दस वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था को 5वें स्थान पर ले आई और 2027 में हम विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यस्था होंगे। पीएम मोदी कहते हैं, कि न खाऊंगा न खाने दूंगा, किसी ने घोटाला किया है तो उसे निकाल दूंगा। 2014 से पहले पूरा देश घोटालों से बेहाल था, न जाने कितने घोटाले किए गए थे।
कांग्रेस यात्राओं के नाम पर करती आई है दिखावा
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि इंदिरा जी से लेकर सोनियां गांधी व राहुल गांधी तक ने यात्राएं निकालीं। यात्राओं में गरीबी का नारा दिया, लेकिन क्या गरीबी हटा पाए ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस यात्राओं के नाम पर दिखावा करती आई है। यह बात जब भजनलाल शर्मा ने कही तो पांडाल में मौजूद दर्शकों ने तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया।