BhopalBusinessFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

MP : आज आईडीए की बोर्ड बैठक: बड़ा गणपति और मरीमाता ब्रिज को लेकर होगी चर्चा…

इंदौर

: आईडीए की इस योजना के तहत मरीमाता ब्रिज 592 मीटर लंबा होगा, जिसकी लागत 39 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसका निर्माण 18 माह में पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, बड़ा गणपति पर 543 मीटर लंबा ब्रिज बनाया जाएगा, जिसकी लागत 30 करोड़ तक हो सकती है और यह भी 18 माह में तैयार होगा।

टेंडर की प्रक्रिया:

जानकारी के अनुसार नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश के बाद, आईडीए ने इस अहम योजना के लिए तेजी से कार्रवाई की है। टेंडर की प्रक्रिया में इस परियोजना को तैयार करने में महज 15 दिनों में सफलता प्राप्त की गई है और इसे आज बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। इस प्लान के तहत, मरीमाता ब्रिज का निर्माण शुरू किया जाएगा, जिससे नगर के लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी।

बड़ा गणपति पर भी एक ब्रिज बनाया जाएगा:

इसी के साथ, एक और महत्वपूर्ण प्लान के तहत, बड़ा गणपति पर भी एक ब्रिज बनाया जाएगा, जिससे शहर के लोगों को आसान रास्ता मिलेगा। इस ब्रिज के लिए 543 मीटर की लंबाई तय की जा रही है, और इसकी लागत की अनुमानित सीमा 30 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट को भी बोर्ड बैठक में मंजूरी प्राप्त होने के बाद शीघ्र ही बनाया जाएगा, ताकि नगर के लोगों को इसका लाभ मिले।

इसके अलावा, बाणगंगा के बाणेश्वरी कुंड का कायाकल्प किया जाएगा, जहां बच्चों के लिए गार्डन, झूले, पाथवे, फव्वारे, और ओपन जिम बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का पूरा निर्वाचन विभाग और नगर पालिका ने मिलकर किया है। इससे नगर में हरित, स्वस्थ, और सुरक्षित माहौल का सृष्टि होगा और लोग आपस में जुड़े रहेंगे।

आईडीए की बोर्ड बैठक में ये मुद्दे बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और इन परियोजनाओं के साथ नगर में और भी सुधार होगा। इन योजनाओं के तहत समाज को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और शहर का विकास गति से होगा।