MP : पश्चिमी विक्षोभ का असर, 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, कई क्षेत्रों में बारिश -ओले के आसार, जानें शहरों का हाल- IMD अपडेट…
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के मौसम में आज सोमवार से बदलाव देखने को मिलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में बादल छा सकते हैं, 1 से 4 जनवरी के बीच कहीं-कहीं घने कोहरे और बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, रीवा, शहडोल के संभाग ,भोपाल, नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा ग्वालियर चंबल, सागर और रीवा संभाग के जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।आने वाले दिनों में ठंड का असर तेज हो सकती है, कई जिलों में शीतलहर के साथ कोल्ड डे की भी स्थिति बन सकती है।
इनजिलों में कोहरे और बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक,आज सोमवार को ग्वालियर, सागर संभाग के जिले और दतिया, भिंड, मुरैना, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मंडला जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है। खजुराहों, दतिया, सतना, छतरपुर और टीकमगढ़ में शीतल दिन रहने का अनुमान है। वही जनवरी के पहले सप्ताह में भोपाल, सागर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और रीवा संभाग के जिलों में ओलावृष्टि के आसार है, जबकि इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है।रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं घने कोहरे और बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है।
क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
पाकिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़कर उत्तरी हरियाणा पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन गया है। हवाओं का रुख भी दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी हो रहा है। हरियाणा के पास बने चक्रवात के कारण हवाओं का रुख दक्षिण-पूर्वी हो गया है और नमी आ रही है, जिससे बादल छाने के साथ बारिश की संभावनाए बनती नजर आ रही है। इसके प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग समेत कई जिलों में कोहरा भी छाए रहने का अनुमान है।1 जनवरी को प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, सागर, रीवा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
पिछले 24 घंटे का मौसम का रिकॉर्ड
- रविवार को दतिया में 7.6, नौगांव में 7.2, खजुराहो में 8, सतना में 9.4, रीवा में 8.5, सतना में 4, पचमढ़ी में 9.02, भोपाल में 15.4, ग्वालियर में 10.3, इंदौर में 17.01 और जबलपुर में 10.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
- भोपाल में 28.2, ग्वालियर में 13.8, इंदौर में 29, जबलपुर में 25.7, मंडल में 28, रायसेन में 26.4, उज्जैन में 28.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
- भिंड, छतरपुर, पन्ना, सतना, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, कटनी, रीवा और मऊगंज में घना कोहरा छाया रहा।
- खजुराहो, नौगांव, दतिया में तीव्र शीतल दिन की स्थिति बनी।
- भिंड, छतरपुर, पन्ना और सतना में घना कोहरा के साथ कुछ स्थानों में अति घना कोहरा रहा।
- मुरैना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, कटनी, रीवा और मऊगंज में मध्यम कोहरे के साथ कहीं-कहीं पर घना कोहरा रहा।
- गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, विदिशा, उमरिया शहडोल, जबलपुर, मंडला, सीधी और सिंगरौली में हल्के कोहरे के साथ कहीं-कहीं पर मध्य कोहरा रहा।
- खजुराहो, नौगांव और दतिया में सीवियर कोल्ड डे रहा। सतना और टीकमगढ़ में कोल्ड डे रहा।