Share Market : मजबूती के साथ खुला, यहां देखें Sensex , Nifty की बढ़त
आज कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला फिर इसमें कुछ देर बाद गिरावट शुरू हो गई।
व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। कारोबारी सप्ताह का तीसरा दिन बुधवार शेयर मार्केट (Share Market) में उछाल लेकर शुरू हुआ। आ शेयर मार्केट में बढ़त दिखाई दी। मार्केट ओपन होते ही हरे निशान पर पहुंच गया। बड़ी बात ये है कि कुछ देर बाद बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर आ गया और अभी लाल निशान पर ही बना हुआ है।
आज 03 अगस्त 2022 को शेयर मार्केट (Share Market Today 03 August 2022) बढ़त के साथ ओपन हुआ। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 107.59 अंक की बढ़त के साथ 58243.95 अंक के स्तर पर कारोबार करता खुला वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 25.20 अंक की तेजी के साथ 17370.70 अंक के स्तर पर खुला।
ताजा अपडेट के मुताबिक शेयर मार्केट इस समय लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स (Sensex) 138.94 अंक की गिरावट के साथ 57997.42 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी (Nifty) 75.85 अंक की गिरावट के साथ 17269.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।