BhopalGwalior newsPoliticsTOP STORIES

क्या ‘हिंदुत्व’ के आधार पर कांग्रेसी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड सुधरेगा ? कांग्रेसी विधायक अपने क्षेत्र में करवा रहे धार्मिक कार्यक्रम… जो ‘कमलनाथ के सर्वे’ में हुए फैल, अब हो गए एक्टिव !

भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के सर्वे में कमजोर प्रदर्शन करने वाले विधायक एक्टिव हो गए हैं। विधायक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर जनता के बीच अपनी पकड़ को और मजबूत कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक ‘हिंदुत्व कार्ड’ खेल कर अपने रिपोर्ट कार्ड सुधार रहे हैं।


कमलनाथ की रिपोर्ट के बाद मालवा-निमाड़ के विधायकों की बैचेनी बढ़ी है। दरअसल, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी प्रदीप मिश्रा से महाशिवपुराण की कथा करवा रहे हैं। इधर महापौर का चुनाव हारने के बाद संजय शुक्ला धार्मिक यात्रा पर निकले हैं। संजय शुक्ला अपनी विधानसभा के रहवासियों को काशी-अयोध्या यात्रा करवा रहे हैं।

 पूर्व मंत्री जीतू पटवारी प्रदीप मिश्रा से महाशिवपुराण की कथा करवा रहे हैं।


वहीं रामनवमी में हुए दंगे वाले इलाके खरगोन से कांग्रेस विधायक रवि जोशी गंगा जल यात्रा निकाल रहे हैं। दंगे के बाद से कांग्रेस विधायक रवि जोशी की सियासी जमीन को काफी नुकसान हुआ है।

निकाय चुनाव में भी इन नेताओं को मिली ‘हार’

निकाय चुनाव में कांग्रेस के इन विधायकों के इलाके से पार्टी को बड़ी हार मिली है। जीतू पटवारी के इलाके से कांग्रेस पार्टी को 30 हजार वोटों से हार मिली है। संजय शुक्ला अपने ही विधानसभा से 20 हजार वोटों से हार गए। रवि जोशी की विधानसभा के बार में बात करें तो खरगोन में कांग्रेस नगर निगम चुनाव में बुरी तरह हारी है। इससे साफ है कि इन विधायकों को उनके ही क्षेत्र में प्रभाव कम हुआ है। अब ये विधायक हिंदुत्व के रास्त पर चलकर अपनी खिसकती जमीन को बचाने में लगे हुए हैं।

Ravi Joshi