Entertainment

पुलिस ने जताई खतरे की आशंका, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने  बढ़ाई सलमान खान की सुरक्षा

गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिनों बाद, मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध लॉरेंस बिश्नोई ने आज से कुछ साल पहले अभिनेता पर हमले का प्लान बनाया था। जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सलमान खान के प्रति खतरे के स्तर का विश्लेषण करने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि इस वक्त गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है।

राजस्थान के गिरोह से है कनेक्शन
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का खुलाया किया कि “हमने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सलमान खान के अपार्टमेंट के आसपास मौजूद रहेगी ताकि राजस्थान से गिरोह कोई हरकत न करें।”

पुलिस को मिली थी सीक्रेट इंटेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस को सलमान खान पर हमले की सीक्रेट इंटेल मिली थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि सलमान के साथ उनकी प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ मुंबई पुलिस के आधा दर्जन सिपाही भी रहेंगे। गौरतलब है कि मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे गोल्डी बरार ने ली है। इसी गैंग ने आज से तकरीबन चार साल पहले सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। 

क्यों मिली थी सलमान खान को धमकी?
कथित तौर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, सलमान खान से नाराज थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लॉरेंस बिश्नोई काला हिरण को पवित्र मानते हैं। इसलिए जब काला हिरण शिकार मामले में जब सलमान खान का नाम सामने आया तब लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता के हत्या की साजिश रची थी। हालांकि किन्ही कारणों की वजह से बिश्नोई की यह प्लानिंग सफल नहीं हो पाई।