पशुओं के लिए सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी एंबुलेंस
मध्य प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के लिए बड़ा फैसला लिया है.अब पशुओं के इलाज के लिए सड़कों पर एंबुलेंस दौड़ती नजर आएंगी. साथ ही वाहनों में आधुनिक उपकरणों के साथ स्टाफ मौजूद होगा जो घर पहुंचकर मवेशियों का इलाज करेगा. प्रचार-प्रसार के लिए प्रोजेक्टर और स्पीकर भी लगाया जाएगा. राज्य के पशुपालन विभाग के अनुसार प्रति एक लाख पशुधन पर एक चलित पशु चिकित्सा इकाई संचालित की जाएगी. मध्य प्रदेश में इस वक्त कुल 4.06 करोड़ पशुधन हैं. कुल 406 पशु चिकित्सा इकाई के लिए पशुपालन विभाग को सरकार से 64.96 करोड़ रुपये मिले हैं.