एलन मस्क ने ट्विटर पर ताज महल की करी तारीफ़
दुनिया के 7 अजूबों में एक यानी ताजमहल इस वक्त अलग वजहों से सुर्खियों में है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक नेता ताजमहल के इतिहास को लेकर अदालत पहुंचा है. दावा ये है कि ताजमहल का सत्य 22 कमरों के अंदर बंद है, ये कमरे खुलेंगे तो एक अलग सच सामने आएगा. इस बीच दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का ताजमहल को लेकर एक ट्वीट वायरल हो रहा है.
हाल में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने वाले टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ताजमहल को लेकर 9 मई को ट्वीट करके कहा, ‘यह आश्चर्यजनक है, मैंने 2007 में दौरा किया और ताजमहल भी देखा था, जो वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है.’ एलन मस्क ने यह ट्वीट एक फोटो के रिप्लाई में किया था, जिसे आगरा के लाल किले का बताया जा रहा था. एलन मस्क के ट्वीट पर कमेंट की बाढ़ आ गई और लोग उन्हें देश के मंदिरों की खूबसूरती के बारे में बताने लगे.