सेंट्रल जेल के बाहर नाराज बंदियों के परिजनों ने किया हंगामा
उज्जैन:
🔸बीती शाम केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के के बाहर जेल में बंद कैदियों के परिजनों ने हंगामा खड़ा किया तथा आरोप लगाया कि हम सुबह से यहां खड़े हैं शाम हो गई है आज हमअपने रिश्तेदारों को पैरोल पर छोड़ो जाने की सूचना पर आए थे परंतु यहां पर सब पैसे का खेल चल रहा है, इसलिए शाम तक हमारी सुनवाई नहीं हो रही.
🔸इस दौरान एक परिजन ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि हम गरीब लोग हैं,,,मोहन कुटेला जैसे कोई पैसे वाला होता तो तुम घर तक छोड़कर आते, गौरतलब है कि मधुर डेयरी संचालक हाल ही में जेल में गया है,जिसका जिक्र परिजनों ने हंगामे के दौरान भी किया.
🔸वही मामले में जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया कि आरोप निराधार है, करीब 46 बंदियों को एक साथ पैरोल पर छोड़े जाने की खानापूर्ति में देर हुई है