खूबसूरत दुल्हन की चाहत में 11राज्यों में कुंवारों से की ठगी , ग्वालियर पुलिस के पास 1400 से ज्यादा के नाम
ग्वालियर पुलिस ने पिछले हफ्ते फेक मैट्रिमोनियल साइट चलाने वाली इंटर स्टेट गैंग को पकड़ा था। इस गैंग ने 11 राज्यों में 1400 से ज्यादा कुंवारों से ठगी की है। इनके टारगेट पर 35 से 45 साल के ओवरएज कुंवारे रहते थे। आरोपियों के तीन ऑफिस से पुलिस को कई दस्तावेज मिले थे। एक रजिस्टर भी मिला, जिसमें ठगे गए लोगों के नाम, पते और रकम तक का जिक्र है। इस गैंग के कॉल सेंटर से नाबालिग लड़कियां लोगों को फोन करती थीं।गैंग के खिलाफ गवाह और सबूत जुटाने के लिए पुलिस ठगे गए लोगों से कॉन्टैक्ट कर रही है, लेकिन अब यही लोग पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं। अब तक 25 से ज्यादा लोगों को कॉल किया जा चुका है, लेकिन वे गवाही देने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि वे ठगे तो जा चुके हैं। अब सामने आकर अपनी बेइज्जती नहीं कराना चाहते। पुलिस भी उन पर जोर नहीं डाल पा रही है। बता दें, इस गैंग के चक्कर में उत्तर प्रदेश के एक रिटायर्ड TI तक फंस चुके हैं।