राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था का शिकार हुईं सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर
भोपाल: राज्य में दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था बिगड़ती ही जा रही है. बिगड़ती कानून व्यवस्था का शिकार अब भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ही हो गईं. भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन कॉल पर धमकी मिली है. प्रज्ञा ठाकुर ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात फोन नंबर से कई बार कॉल करके धमकी दी गई. साध्वी प्रज्ञा को फोन पर धमकाने वाले ने राम मंदिर भूमि पूजन सहित कई मुद्दों का जिक्र किया. सांसद ने बताया कि धमकी देने वाले ने उनके अलावा भाजपा के कई बड़े नेताओं के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.
भोपाल सांसद ने कमला नगर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. पुलिस ने साध्वी प्रज्ञा की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के घर एक लिफाफा पोस्ट किया गया था. साध्वी प्रज्ञा ने जब उस लिफाफे को खोला था तो संदिग्ध सफेद पाउडर का एक पैकेट और चिट्ठी मिली थी. चिट्ठी में साध्वी प्रज्ञा को जान से मारने की धमकी दी गई थी.