Indore

इंदौर पुलिस ने देशभर से खोज निकाले इंदौरवासियों के 60 लाख रुपये के फ़ोन

जब हमारा फ़ोन चोरी या खो जाता है तो हम अमूमन पुलिस में शिकायत करने से बचते हैं। हमारा मानना होता है कि पुलिस उन्हें नहीं खोजेगी। लेकिन इंदौर पुलिस ने इस सोच से इतर काम किया है। पिछले कुछ दिनों में इंदौर पुलिस ने कुल 60 लाख रुपये मूल्य के 232 मोबाइल फोन देश के अलग-अलग इलाकों से ढूंढ निकालने के बाद उनके मालिकों को शुक्रवार को सौंप दिए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

लोगों ने सिटीजन कॉप पर दर्ज कराई थी शिकायत

अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों ने अपने मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत इंदौर पुलिस के मोबाइल ऐप ‘‘सिटीजन कॉप’’ पर दर्ज कराई थी। अधिकारियों के मुताबिक इन शिकायतों पर जांच करते हुए पुलिस ने मध्यप्रदेश के साथ ही दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश और हरियाणा में इन उपकरणों को ढूंढ निकाला।

उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्रा ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबंधित मालिकों को उनके मोबाइल फोन सौंपे।अधिकारियों ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक 5,618 लोगों ने अपने मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत ‘‘सिटीजन कॉप’’ ऐप पर दर्ज कराई और इनमें से 1,077 उपकरण देश के अलग-अलग हिस्सों से ढूंढकर इनके मालिकों को सौंपे जा चुके हैं।