Bhopal

सिंधिया समर्थक कर रहें हैं गुटबाजी: केपी यादव

भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया को हरा कर संसद पहुँचे केपी यादव द्वारा जेपी नड्डा को लिखे पत्र ने मध्य प्रदेश बीजेपी में भूचाल ला दिया है। केपी यादव ने पहली बार सीधे तौर पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से सिंधिया समर्थकों की शिकायत कर बीजेपी मेंं जारी गुटबाज़ी को जग जाहिर कर दिया है। केपी यादव ने सिंधिया समर्थकों पर गुटबाज़ी करने और केपी यादव सहित भाजपा नेताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। केपी यादव ने जेपी नड्डा को आगाह करते हुए कहा है कि अगर जल्द ही हालात पर काबू नहीं पाया गया तो पार्टी को दीर्घकालिक नुकसान भुगतना पड़ सकता है। जिसकी भरपाई करने में दशकों लग जायेंगे।  

केपी यादव ने जेपी नड्डा को बताया है कि पोस्टर, बैनरों में भी सिंधिया समर्थक उन्हें और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं देते। गुना सांसद ने कहा है कि सिंधिया समर्थ नेता न तो प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और न हीं पार्टी के सिद्धांतों का पालन करने में किसी तरह की दिलचस्पी वे दिखा रहे हैं। केपी यादव ने जेपी नड्डा को बताया है कि सिंधिया समर्थकों के इस बर्ताव के कारण पूरे ग्वालियर चंबल संभाग के कार्यकर्ता हताश व निराश हैं। गुना सांसद ने कहा कि इस रवैये के कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच ज़रा भी अच्छा संदेश नहीं जा रहा है।