भिंड में टला बड़ा रेल हादसा
मध्य प्रदेश में बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. भिंड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक तार टूटकर गिरा और सब जगह करंट फैल गया. इससे पहले कि कोई ट्रेन वहां से निकलती रेलवे कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और करंट को तुरंत बंद कर दिया. घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है. अगर हादसा होता तो जान-माल के नुकसान का अंदाजा भी लगाना मुश्किल होता.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे झांसी लिंक एक्सप्रेस रवाना हुई थी. उसके निकलते ही रेलवे फाटक के पास लगे पोल से इलेक्ट्रिक तार टूटकर ट्रैक पर गिर गया. तार के ट्रैक पर गिरते ही हड़कंप मच गया. वहां मौजूद लोगों की सांसें रुक गईं. क्योंकि, तार से करंट फैल गया था. करंट की वजह से ट्रेनों में आग लगने की आशंका पैदा हो गई थी. इस बीच रेलवे कर्मचारी तुरंत एक्टिव हो गए. उन्होंने ट्रेन को रुकवाया और पावर हाउस से करंट बंद कराया. इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया.