BhopalMadhya Pradesh

एम्स भोपाल में ऑपरेशन होने वाले मरीज के बाद डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित

भोपाल। एम्स भोपाल के न्यूरो सर्जरी विभाग में पांच दिन पहले जिस मरीज की सर्जरी की गई थी, उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सर्जरी करने वाले तीनों डॉक्टरों की जांच कराई गई तो एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब कांटैक्ट हिस्ट्री के आधार पर उक्त मरीज और पॉजिटिव आए डॉक्टर के संपर्क में आए स्टाफ की लिस्ट तैयार की जा रही है, ताकि इनकी जांच कराई जा सके।


जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को न्यूरो सर्जरी विभाग के तीन डॉक्टरों ने अन्य स्टाफ के साथ मिलकर एक मरीज की सर्जरी की थी। कुछ समय तक आईसीयू में रखने के बाद मरीज को सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया था। दो दिन बाद मरीज को बुखार आया तो सैंपल लेकर उसकी जांच कराई गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सर्जरी करने वाले तीनों डॉक्टरों की जांच कराई गई। इनमें से एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनको हॉस्टल में ही क्वारेंटाइन किया गया है। इनके संपर्क में आए 12 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।

मंडीदीप के ड्राई पोर्ट में कोराना की दस्तक


मंडीदीप स्थित कॉनकोर के ड्राई पोर्ट तक कोरोना पहुंच चुका है। एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके संपर्क में आए कस्टम विभाग डिप्टी कमिश्नर समेत चार अधिकारियों को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया। साथ ही शनिवार को डिपो पूरी तरह से बंद कर दिया गया। 24 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले इस डिपो में रोजाना सैकड़ों कंटेनर आते जाते हैं। कॉनकोर प्रबंधन ने पिछले दिनों कोरोना प्रोटोकाल के तहत यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या 36 से घटाकर 16 कर दी थी। इसके बाद यहां बड़े पैमाने पर बेरोकटोक लोगों का आना जाना बढ़ गया था। साथ ही जरूरी चेकअप भी नहीं हो पा रहा था। यानी कोविड के नियमों में लापरवाही के चलते यह संक्रमण यहां तक पहुंच गया। केंद्रीय कस्टम विभाग ने उक्त कर्मचारी के संपर्क में आए सभी ड्राइवर्स और दूसरे कर्मचारियों को आइसोलेशन में जाने को कह दिया है।