राज्य में संक्रमित 27 हजार के पार, 24 घंटे में 48 जिलों में 716 नए केस
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में प्रदेश के 52 में से 48 जिलों में कोरोना के 716 नए केस मिल चुके हैं। इसके बाद अब राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार पहुंच चुका है। भोपाल के 199 को मिलाकर यह संक्रमितों की संख्या 27125 हो गई है। अब कुल कंटेनमेंट एरिया 3 हजार के पास 2980 हो गए हैं, जबकि शनिवार को 622 लोग ठीक होकर घर लौट गए।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब ठीक हैं और उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य आई हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इधर, राजधानी समेत प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा रहा है। टोटल लॉकडाउन के बाद भी भोपाल में रविवार को 199 नए मरीज सामने आए।
मौत का आंकड़ा 800 तक पहुंचा
राज्य में बीते 24 घंटे में 716 नए मामले सामने आए। मौत का आंकड़ा भी 800 तक पहुंच गया है। शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले 3 मौतें कम हुईं। शासन ने 8 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि की है। इसके बाद अब तक प्रदेश में 799 लोग जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 14264 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 13548 रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 165 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 716 नए मामले सामने आने के बाद पॉजिटिव ग्रोथ रेट 5% रही। अब अब तक राज्य में कुल 6 लाख 84 हजार 419 सैंपल लिए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री की अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वॉरियर्स के समर्पण और सेवाभाव की आज सराहना करते हुए उन्हें प्रणाम किया। चौहान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शनिवार से चिरायु अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट के जरिए कहा- ‘ दोस्तों, मैं ठीक हूं, कोरोना वॉरियर्स का समर्पण अभिनंदनीय है। निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड-19 के पीड़ितों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूँ। कोविड 19 से डरने की बजाय पूरे आत्मविश्वास के साथ हमें इसका मुकाबला करना चाहिए। दो गज की दूरी रखना, हाथ धोते रहना और मास्क लगाना कोरोना से बचने के लिए सबसे बड़े अस्त्र हैं। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है, अपने लिए और अपनों के लिए इन अस्त्रों का उपयोग जरूर करें। यदि आप संक्रमित हो भी गए हों, तो डरने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखें तो इन्हें छुपाएं नहीं, तुरंत बताएं ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके।