Religious

ये गलतियां ना दोहरायें वरना नहीं मिलेगा वृत्त का फल

शास्त्रों के अनुसार सोमवार को भगवान शिव जी की पूजा-अर्चना की जाती है और इस दिन व्रत करने से भगवान शिव और देवी पार्वती प्रसन्न होते हैं. सोमवार का व्रत बेहद ही सरल होता है, लेकिन इस व्रत को करने के कुछ नियम हैं. उन नियमों का पालन करना आवश्यक है. कई बार सोमवार के व्रत और पूजन में कुछ गलतियां हो जाती है और कहा जाता है कि इन गलतियों की वजह से व्रत का फल नहीं मिल पाता.

1- धार्मिक मान्यता है कि शिव भक्तों को सोमवार के दिन दही, सफेद कपड़ा, चीनी और दूध आदि का दान करना चाहिए. ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से धन संबंधी परेशानियों के साथ-साथ गरीबी भी दूर होती है.

2- सोमवार की शाम भगवान शिव का ध्यान करते हुए कच्चे चावल में काला तिल मिलाकर जरूरत मंद को दान करने से आर्थिक समस्या समाप्त होती है. घर में धन-धान्य का भंडार भर जाता है. इसके साथ ही पितृ दोष का प्रभाव भी कम होता है.

3- जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्रदोष हो तो उसे सोमवार के दिन चंदन का टीका और सफेद कपड़ा धारण करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से चंद्रदोष का प्रभाव कम हो जाता है.

4- भगवान शिव को खुश करने के लिए सोमवार के दिन चंदन, अक्षत, दूध, धतूरा, गंगाजल, बेलपत्र या आंकड़े के फूल चढ़ाना चाहिए.

5- सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को घी, शक्कर और गेंहू के आटे का बना भोग लगाएं उसके बाद उनकी आरती करें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है.

6- सोमवार के दिन प्रदोष काल में भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से भक्त पर उनकी कृपा होती है. ऐसा करने से मनोकामना पूरी होने की मान्यता है.